whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

फैंस के लिए 'भगवान' है ये सुपरस्टार, एक का सालों से पाल रहे परिवार; सरकार से कह चलवाई 9 ट्रेनें

South Superstar: साउथ के पॉपुलर एक्टर को लेकर एक दिलचस्प किस्सा सामने आया है। एक एक्टर ने अपने मृत फैन के पूरे परिवार की जिम्मेदारी करीब 11 सालों से उठा रखी है। अब वो कौन है चलिए जानते हैं?
04:29 PM Sep 02, 2024 IST | Ishika Jain
फैंस के लिए  भगवान  है ये सुपरस्टार  एक का सालों से पाल रहे परिवार  सरकार से कह चलवाई 9 ट्रेनें
South Superstar

South Superstar: साउथ के सेलिब्रिटीज अपने अच्छे बर्ताव और अपनी जिंदादिली के लिए जाने जाते हैं। न सिर्फ यहां मेल एक्टर्स अपने को-स्टार्स के साथ तहजीब से पेश आते हैं बल्कि कामयाबी को भी सिर पर चढ़ने नहीं देते। इनके इसी स्वाभाव के कारण साउथ में फिल्म स्टार्स को लोग भगवान तक का दर्जा देते हैं। ऐसे में ये स्टार्स भी अपने फैंस का खास ख्याल रखते हैं। ये एक्टर्स अपने फैंस को ऐसे ट्रीट करते हैं जैसे शायद ही कोई बॉलीवुड एक्टर कर पाता हो। लेकिन क्या आप जानते हैं साउथ का एक एक्टर अपने फैंस के लिए किसी भगवान के भेजे दूत से कम नहीं है।

Advertisement

फैंस के लिए समर्पित है ये साउथ सुपरस्टार

ये एक्टर फैंस को इतना समर्पित है कि आप जब इसके बारे में जानेंगे तो हैरान ही रह जाएंगे। ये एक्टर करीब 11 सालों से अपने एक मृत फैन के परिवार का ख्याल बिना किसी स्वार्थ के रखता चला आ रहा है। सुनकर आपको भी लगा होगा कि ये कहां मुमकिन है। आजकल तो लोग अपने परिवार के लिए कुछ नहीं करते और सब अपनी जिंदगी में बिजी हैं। लेकिन सच यही है कि ये एक्टर अपने मृत फैन के घरवालों को आज तक पाल रहा है। बता दें, यहां जिस एक्टर की बात हो रही है वो RRR फेम जूनियर एनटीआर (Jr NTR) हैं।

11 सालों से पाल रहा फैंस का परिवार

बता दें, ये किस्सा साल 2013 का है जब जूनियर एनटीआर की फिल्म 'बादशाह' (Baadshah) का म्यूजिक लॉन्च हुआ था। इस खास इवेंट में एक्टर के ढेरों फैंस शामिल हुए थे और लोगों के बीच दीवानगी कुछ ऐसी थी कि इस इवेंट में फैंस का जमावड़ा लग गया था। ऐसे में पता ही नहीं चला कब ये इवेंट एक दर्दनाक हादसे में बदल गया और भगदड़ के कारण एक फैन अपनी जान से हाथ धो बैठा। इसके बाद जूनियर एनटीआर इतने दुखी हो गए कि वो पहले तो उस फैन के परिवार से मिलने पहुंचे और उन्हें इस नुकसान के बाद करीब 5 लाख रुपये देकर उनकी मदद भी की। इतना ही नहीं पिछले 11 सालों से एक्टर ने अपने कंधों पर उस मृत फैन के परिवार की जिम्मेदारी उठाई हुई है।

Advertisement

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bigg Boss के फाइनलिस्ट ने की सगाई, पेरेंट्स के सामने गर्लफ्रेंड को किया प्रोपोज

फैंस की दीवानगी ऐसी कि नहीं है कोई सीमा

इसके अलावा जूनियर एनटीआर अपने फैंस के लिए क्या मायने रखते हैं उसका एक उदाहरण साल 2004 में भी देखने को मिला था। जब एक्टर की फिल्म 'Andhrawala' आई थी तो इसके म्यूजिक लॉन्च इवेंट में करीब 10 लाख लोग शामिल होने पहुंच गए थे। किसी ने भी इस भीड़ की उम्मीद नहीं की थी तो इन लोगों के लिए कोई खास इंतजाम नहीं थे। ऐसे में सरकार को खुद बीच में आकर एक्टर के चाहने वालों के लिए करीब 9 स्पेशल ट्रेनें चलवानी पड़ गई थीं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो