Kangana Ranaut ने आते ही ब्रेक किए Bigg Boss के रूल्स, दी एक गुड और एक बैड न्यूज
Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में नए साल के आने से पहले ही घर में कई बदलाव देखने को मिले। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बिग बॉस के घर में एंट्री लेते ही बवाल कर दिया और एक के बाद एक कई रूल तोड़ दिए। कंगना ने सभी के सामने कहा था कि वो खुद किसी रूल को नहीं मानती और सभी रूल्स तोड़ देती हैं। एक्ट्रेस ने ये सिर्फ कहने के लिए नहीं कहा था, बल्कि ऐसा करके भी दिखाया। कंगना ने सबसे पहले इस शो का सबसे अहम नियम तोड़ा और बाहर की जानकारी कंटेस्टेंट्स को सरेआम दे दी।
कंगना ने तोड़ा बिग बॉस का सबसे अहम रूल
कंगना ने बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के सामने रिवील किया कि बाहर की दुनिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर कौन हैं? टॉप 2 मेल कंटेस्टेंट्स और टॉप 2 फीमेल कंटेस्टेंट्स के नामों का कंगना ने खुलासा कर दिया। करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) और विवियन डीसेना (Vivian Dsena) के बीच टक्कर चल रही है अब ये सभी जान चुके हैं। वहीं, ईशा सिंह (Eisha Singh) और चुम दरांग (Chum Darang) भी बाकी फीमेल कंटेस्टेंट्स से आगे हैं वो भी सामने आ गया है।
आज से बिग बॉस के घर में दिखेगा बदलाव
इसके अलावा कंगना ने बिग बॉस के घर का एक और बड़ा नियम बदलकर रख दिया है। आज से दर्शकों को 'बिग बॉस 18' में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इस सीजन की शुरुआत से देखने को मिल रहा है कि सभी कंटेस्टेंट्स की सुबह मॉर्निंग एंथम से होती है। हालांकि, कंगना ये नोटिस कर चुकी हैं कि कंटेस्टेंट्स को मॉर्निंग एंथम में जरा भी मजा नहीं आ रहा और वो सभी जबरदस्ती वहां लाशों की तरह खड़े होकर अपनी हाजरी लगाते हैं। ऐसे में अब कंगना ने मॉर्निंग एंथम बंद करवा दिया है। यानी आज से सभी कंटेस्टेंट्स की सुबह बॉलीवुड के भड़कीले गानों से होगी।
यह भी पढ़ें: Laughter Chefs के 9 कंटेस्टेंट्स जो Bigg Boss में भी चमके, जोड़ी में आए दुश्मन
कंगना ने न्यू ईयर से पहले घरवालों को किया मायूस
कंगना के इस आदेश ने बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को जितना खुश किया, उनका सारा मजा एक चीज ने किरकिरा कर दिया। कंगना अपने साथ एक बैड न्यूज भी लेकर आई थीं। एक्ट्रेस ने घरवालों की खुशियां एक झटके में छीन ली। दरअसल, कंगना ने घर का आधा राशन वापस ले लिया। बिग बॉस के घर में आधे मुद्दे तो राशन को लेकर ही होते हैं, ऐसे में अब जब आधा राशन वापस चला गया है तो कितना बवाल हो सकता है, आप खुद ही सोच लीजिए।