whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kangana Ranaut थप्पड़कांड की आरोपी की चांदी, पार्टी का ऐलान-गिफ्ट करेंगे सोने की अंगूठी

Kangana Ranaut Slap Incident: कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली महिला जवान की फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है। अब एक पार्टी कुलविंदर कौर का सम्मान करना चाहती है। ऐसे में उन्होंने महिला कांस्टेबल को सोनी की अंगूठी देने की बात अब पूरी दुनिया के सामने कर दी है।
02:28 PM Jun 11, 2024 IST | Ishika Jain
kangana ranaut थप्पड़कांड की आरोपी की चांदी  पार्टी का ऐलान गिफ्ट करेंगे सोने की अंगूठी
Kangana Ranaut Slap Incident

Kangana Ranaut Slap Incident: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का थप्पड़ विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा। एक तरफ कुछ लोग कंगना के सपोर्ट में उतरकर हिंसा का विरोध कर रहे हैं तो दूसरी तरफ कंगना को चांटा मारने वाली CISF महिला जवान के सपोर्टर्स भी बढ़ते जा रहे हैं। कुलविंदर कौर (Kulwinder Kaur) अब कुछ लोगों के लिए रियल लाइफ हीरो बन गई हैं, वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्होंने कंगना को चांटा जड़ दिया है। बता दें, कंगना रनौत अपने बयान की वजह से कई लोगों को नाराज कर देती हैं। जहां कुछ लोग उन्हें उनके बेबाक अंदाज के लिए पसंद करते हैं, तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो एक्ट्रेस की इस आदत की वजह से उनसे नफरत कर बैठे हैं।

Advertisement

ये पार्टी देगी कंगना को थप्पड़ मारने वाली महिला को अंगूठी

किसान आंदोलन के दौरान कंगना ने जो कुछ कहा था उससे बस कुलविंदर कौर ही कंगना से नाराज नहीं हैं बल्कि देश की एक बड़ी संख्या ये मामला गरमाने के बाद एक्ट्रेस का विरोध कर रही है। इसका सीधा फायदा कुलविंदर कौर को पहुंच रहा है। हाल ही में सिंगर विशाल ददलानी ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि अगर इस महिला जवान को नौकरी से निकाला जाता है तो वो उन्हें खुद नई नौकरी दिलवाएंगे। विशाल के बाद अब कुलविंदर कौर के नए शुभचिंतक सामने आ गए हैं। अब एक पार्टी ने एक्ट्रेस पर हाथ उठाने वाली इस महिला को तोहफे में सोने की अंगूठी देने की बात की है।

Advertisement

अंगूठी से होगा सम्मान

'थानथाई पेरियार द्रविड़ कड़गम' (Thanthai Periyar Dravidar Kazhagam) नाम की पार्टी ने ऐलान किया है कि वो आरोपी CISF जवान को सोने की अंगूठी भेजने का निर्णय कर चुके हैं। ये एक खास रिंग होगी जिसमें पेरियार की तस्वीर भी होगी। इस 8 ग्राम की सोने की अंगूठी को कुलविंदर कौर के घर पर भेजा जाएगा। दरअसल, TPDK पार्टी इस बात से इम्प्रेस है कि किस तरह कुलविंदर कौर किसानों के लिए खड़ी हुई हैं। ऐसे में वो इस अंगूठी के साथ उनका सम्मान करना चाहते हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Laapataa Ladies की ‘फूल कुमारी’ ने रिवील किए सीक्रेट, एक्ट्रेस के एग्जाम छूटे, मां-बाप की नौकरी भी…

सोने की अंगूठी संग भेजे जाएंगे खास तोहफे

पार्टी का कहना है कि पहले कुलविंदर कौर के घर पर कुरियर जाएगा। अगर वो इसे एक्सेप्ट करती हैं तो ठीक है ,नहीं तो पार्टी के किसी सदस्य को ट्रेन या फ्लाइट से उनके घर भेजा जाएगा और वो इस अंगूठी के साथ उस महिला को पेरियार की कुछ किताबें भी गिफ्ट करेगा। यानी अब CISF महिला जवान को काफी बड़े लोगों का सपोर्ट मिल रहा है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो