Kapil Sharma ने Rekha से किया Amitabh Bachchan का जिक्र, एक्ट्रेस बोलीं- मुझसे पूछिए एक-एक डायलॉग याद है
Rekha in Kapil Sharma Show: नेटफ्लिक्स की सीरीज 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' में अगले एपिसोड में एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा नजर आने वाली हैं। शो का प्रोमो आया जिसमें कपिल की रेखा के साथ कुछ मजेदार बातें दिखाई गई। अब रेखा कपिल के शो में पहुंचे और उनके सामने अमिताभ बच्चन का जिक्र ना हो, ऐसा भला कैसे हो सकता है। कपिल ने रेखा को बिग बी से जुड़ा किस्सा बताया, जिसपर एक्ट्रेस का रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। चलिए आपको बताते हैं अगले हफ्ते क्या कुछ देखने को मिलेगा।
कपिल के शो में पहुंचीं रेखा
नेटफ्लिक्स के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' के लास्ट एपिसोड में एक्टर गोविंदा, चंकी पांडे और शक्ति कपूर ने शिरकत की। तीनों ही एक्टर्स ने मंच पर काफी धमाल किया। 2 साल बाद जाकर गोविंदा का भांजे कृष्णा के साथ पब्लिक अपिएरेंस साथ में देखने को मिला। इसके अलावा शो पर चंकी और शक्ति ने भी अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशन लाइफ को लेकर दिलचस्प खुलासे किए। अब शो के अगले एपिसोड में एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा आने वाली हैं जिसके लिए फैंस पहले से ही काफी एक्साइटेड हो गए हैं। एक्ट्रेस शो पर आकर चार चांद लगाने वाली हैं। कपिल ने एक्ट्रेस के साथ काफी मजेदार बातें की, साथ ही रेखा ने अपनी अदाओं का जलवा भी बिखेरा।
मैं 17 साल की हो गई हूं- रेखा
रेखा ने खुद को 17 साल का बताया। दरअसल रेखा की तारीफ करते हुए कपिल शर्मा कहते हैं कि रेखा मैम आपका चार्म देखिए आप, आपसे कितने लोग प्रेरणा लेते हैं। इस पर रेखा कहती हैं कि अभी मैं 70 साल की हो गई हूं। इसके बाद रेखा कहती हैं कि सुनाई दिया आप लोगों को, मैं 17 साल की हो गई हूं। इसके बाद कीकू शारदा रेखा के फेमस किरदार उमराव जान का गेट अप लेकर आते हैं जिन्हें देखकर रेखा हंसी से लोट-पोट हो उठती हैं।
रेखा के सामने अमिताभ का जिक्र
कपिल शर्मा रेखा से कहते हैं कि मैम हम लोग केबीसी खेल रहे थे बच्चन साहब के साथ, मम्मी और मैं उनके सामने बैठे हुए थे और तभी उन्होंने मम्मी से पूछ लिया कि देवी जी आपने क्या खाकर पैदा किया है इन्हें। कपिल की इस बात पर रेखा ने पहले से ही जवाब दे दिया और कहा दाल और रोटी। इसके बाद कपिल भी बताते हैं कि मम्मी ने कहा- दाल और रोटी। । इसके तुरंत बाद रेखा कहती हैं कि मुझसे पूछिए ना एक-एक डायलॉग मुझे याद है। यानी साफ है एक्ट्रेस ने केबीसी का वो एपिसोड पूरा देखा जिसमें अमिताभ बच्चन के सामने कपिल और उनकी मां पहुंची थीं।
रेखा ने किया प्यार का इजहार?
इसके बाद रेखा कहती हैं कि मुझे इस बात पर एक शेर याद आ गया है। रेखा ने कहा- कुछ तो मिरे पिंदार-ए-मोहब्बत का भरम रख, तू भी तो कभी मुझ को मनाने के लिए आ। एक्ट्रेस के इस शेर पर सभी ने उनके लिए तालियां बजाईं। यानी शो के अगले एपिसोड में काफी मजा आने वाला है, जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
यह भी पढ़ें: फेमस एक्टर की बेटी को नहीं था कैंसर, गलत इलाज के चलते हुई मौत, मां के खुलासे से मचा हड़कंप