Karan Veer Mehra ने Avinash का असली चेहरा किया रिवील, Vivian के अग्रेशन का किस पर फूटा ठीकरा?
Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में टिकट टू फिनाले टास्क में जो कुछ भी अग्रेशन हुआ उससे करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) बेहद अपसेट हैं। चुम दरांग (Chum Darang) को टास्क के दौरान विवियन डीसेना (Vivian Dsena) की वजह से चोट आई और इससे करण का गुस्सा भड़का हुआ है। हालांकि, विवियन के टिकट टू फिनाले ठुकराने और चुम से माफी मांगने के बाद वो विवियन को तो माफ कर चुके हैं, लेकिन बाकी घरवालों से अभी भी सवाल जवाब कर रहे हैं।
करण ने अविनाश को ठहराया विवियन के अग्रेशन का जिम्मेदार
हाल ही में शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) ने विवियन से बात करते हुए करण की तरफ से उनसे एक सवाल किया था। शिल्पा ने विवियन से पूछा था कि अगर चुम की जगह उनकी बीवी इस टास्क में होती, तो क्या तब भी वो ऐसे ही खेलते? अब यही सवाल करण ने दो और लोगों से किया है। करण अब अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) को विवियन के अग्रेशन का जिम्मेदार ठहराते हुए नजर आ रहे हैं। अब शो का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है। इसमें करण अविनाश को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहे हैं।
करण ने अविनाश से किया सवाल
अब करण-अविनाश से सवाल कर रहे हैं कि अगर उनकी बहन होती, तो क्या वो ऐसे ही खेलते? अविनाश साफ जवाब देते हैं कि वो ऐसे ही खेलते। इसके बाद करण अविनाश पर आरोप लगाते हुए कहते हैं, 'कल जो विवियन अग्रेसिव हुआ वो तेरी वजह से हुआ, क्योंकि तू जीतने के लिए बहुत ज्यादा फोर्स कर रहा था।' इसके बाद अविनाश सफाई देते हैं कि चुम भी तो पकड़ कर बैठ गई थीं और लात मार रही थीं। इस पर करण कहते हैं कि वो चुम की स्ट्रेटेजी थी और अविनाश ये सुनते ही विवियन को बताते हैं कि वो भी तो यही कह रहे थे। इसके बाद भी करण अविनाश से कहते हैं कि उन्होंने एक बार भी विवियन को नहीं कहा कि भाई आराम से, हम जीतेंगे। यानी यहां करण ने अविनाश का असली चेहरा दुनिया के सामने ला दिया है।
Chum ki wajah se hui Karan aur Rajat ki takraar. Kya ab ghar mein hoga koi naya drama?😲
Dekhiye #BiggBoss18, Mon-Fri raat 10:30 baje aur Sat-Sun 9:30 baje, sirf #Colors aur @JioCinema par.#BiggBoss18 #BiggBoss #BB18@KaranVeerMehra @rajat_9629 pic.twitter.com/3wbniUnfmm
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 10, 2025
यह भी पढ़ें: Bigg Boss की ये 5 हसीनाएं बोल्ड हरकतों से मशहूर, किसी ने सरेआम किया ‘किस’ तो कोई…
रजत और करण में हुई तकरार
अविनाश पर इल्जाम लगाने के बाद करण फिर रजत दलाल (Rajat Dalal) से सवाल-जवाब शुरू कर देते हैं और देखते ही देखते मामला गर्म हो जाता है। जब यही सवाल करण ने रजत से पूछा कि अगर उनकी बहन होती तो वो क्या करते? तो रजत कहते हैं कि वो उन्हें मोटे कपड़े पहनने को कहते, ताकि उनकी खाल न रगड़े और खेल को खेल की तरह खेले। इसके बाद इन दोनों के बीच बहस होती है और करण-रजत के जवाब सुनने के बाद वहां से गुस्से में बात आधी छोड़कर ही निकल जाते हैं।