Kartik Aaryan के फेल होने का किसको है इंतजार? सुपरहिट देने के बाद भी नहीं मिला इंडस्ट्री का सपोर्ट
Kartik Aaryan: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन कई साल से कड़ी मेहनत कर रहे हैं और इंडस्ट्री में अपनी जगह बना रहे हैं। अब वो एक के बाद एक सुपरहिट देकर बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज के साथ नजर तो आते हैं, लेकिन आउटसाइडर होने की वजह से उनका सफर अभी भी उतना ही मुश्किल है। खुद कार्तिक आर्यन ने अब इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा है। एक्टर का दर्द अब सरेआम छलका है। उन्होंने क्या कहा चलिए जानते हैं?
इंडस्ट्री ने कार्तिक आर्यन को बनाया पराया?
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन ने शॉकिंग बयान देते हुए कहा है कि 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) जैसी कामयाब फिल्म देने के बावजूद उन्हें इंडस्ट्री का सपोर्ट हासिल नहीं हो रहा है। कार्तिक आर्यन का कहना है कि वो एक अकेले योद्धा हैं। एक्टर ने कहा कि आप लोग जो उनका घर देखते हैं वो उन्होंने अपने खुद के पैसों से खरीदा है और इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने पागलों की तरह काम किया और अभी भी ये पूरा नहीं हुआ है। कार्तिक आर्यन ने अपनी बात रखते हुए आगे ये भी कहा कि वो जानते हैं कि आगे के रस्ते में भी उन्हें इंडस्ट्री का सपोर्ट नहीं मिलने वाला।
कार्तिक को नहीं है इंडस्ट्री का कोई सहारा
कार्तिक आर्यन बोले कि वो इस फैक्ट को एक्सेप्ट कर चुके हैं कि 'भूल भुलैया 3' जैसी मॉन्स्टर हिट देने के बावजूद, कोई भी उनके पीछे खड़ा नहीं होगा। कार्तिक को आगे भी अपनी अगली फिल्म के लिए स्ट्रगल करना ही पड़ेगा। एक्टर का कहना है कि इंडस्ट्री में कई लोग हैं जो इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि कार्तिक कब फेल हो? हालांकि, इस सफर में उन्हें कुछ अच्छे लोग भी मिले हैं, लेकिन ज्यादातर लोग ऐसे हैं जिन्हें लेकर कार्तिक को लगता है कि वो कभी उनका दिल नहीं जीत पाएंगे। एक्टर का दावा है कि वो न तो उनसे जीतना चाहते हैं और न ही उनकी ऐसी कोई इच्छा है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 का रियल ‘मास्टरमाइंड’ कौन? एक ही दिन में जिसने पलटा गेम
कार्तिक की असफलता के इंतजार में बैठे इंडस्ट्री के लोग
कार्तिक आर्यन तो बस अपनी ऑडियंस के दिल जीतना चाहते हैं क्योंकि वही लोग हैं जो उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। एक्टर को सिर्फ उन्हीं के वेलिडेशन की जरूरत है। अब कार्तिक आर्यन के इस बयान से एक बार फिर इंडस्ट्री पर उंगलियां उठना तय है। वो कौन लोग हैं जो कार्तिक को गिरता हुआ या असफल होता हुआ देखना चाहते हैं? अब ये सवाल एक्टर के फैंस के दिमाग में फितूर की तरह बैठ गया है।