KBC 16: 25 लाख का ये सवाल, जिसका जवाब नहीं दे पाईं UPSC की तैयारी कर रही ट्विंकल
KBC 16: 'कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 16' (Kaun Banega Crorepati Season 16) चल रहा है, जिसे अमिताभ बच्चन ही होस्ट कर रहे हैं। इस शो में वही लोग आते हैं जो ज्ञानी हों। तभी तो शो की शुरुआत में बिग बी बोलते हैं ज्ञानदार, दमदार और शानदार शो में आपका स्वागत है। बीते दिन इस शो में ट्विंकल नाम की कंटेस्टेंट आईं जो यूपीएससी की तैयारी कर रही हैं। हालांकि कंटेस्टेंट ने अच्छा गेम खेला लेकिन वो 25 लाख के प्रश्न पर अटक गईं। ये प्रश्न साइंस से जुड़ा था, जिसमें उनके दोस्त और ऑडियंस भी उनकी मदद नहीं कर पाए। आप बताइए क्या आप जानते हैं उस प्रश्न का उत्तर?
क्या था वो प्रश्न जिसका ट्विंकल के पास नहीं था जवाब
प्रश्न: किस देश ने अपने झंडे पर एक मुकुट जोड़ने का निर्णय लिया, जब 1936 ओलंपिक में देखा गया कि वो हैती के झंडे से मिलता-जुलता है?
ऑप्शन:
A. मोनाको
B. लिकटेंस्टीन
C. लक्जेमबर्ग
D. माल्टा
उत्तर: इसका सही उत्तर है- ऑप्शन B. लीकटेंस्टाइन।
यह भी पढ़ें:अमिताभ बच्चन की हीरोइन जिसने पूरी जवानी खायी पति की मार, अब कहां है रति अग्निहोत्री
ट्विंकल ने सुनाया दिलचस्प किस्सा
ट्विंकल ने शो के दौरान एक दिलचस्प किस्सा सुनाया जिसमें उन्होंने बताया कि वो गांव की रहने वाली थीं। उनकी शादी भोपाल के शहर में हुई जहां उनके लिए सब कुछ नया था। उन्होंने बताया कि उनके ससुर ने उन्हें एक क्रेडिट कार्ड दिया और कहा कि इससे अपनी जरूरत की चीज ले लेना। ट्विंकल ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि क्रेडिट कार्ड का बिल भी आता है तो उन्होंने उससे बहुत सारी शॉपिंग कर ली और बाद में बिल देख ससुर ने समझाया कि इसका इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर करते हैं ऐसे ही नहीं करते।
ट्विंकल के घर आने वाला है नन्हा मेहमान
ट्विंकल से केबीसी के सेट पर अमिताभ बच्चन ने पूछा की आप क्या कर रही हैं इन दिनों। इस पर वो बोलती हैं कि वो एक साथ तीन रोल निभा रही हैं। पहले वो एक बहू हैं, दूसरा वो एक स्टुडेंट हैं और यूपीएससी की तैयारी कर रही हैं और तीसरा की वो बहुत जल्द मां बनने वाली हैं। सेट पर कंटेस्टेंट होने वाले बेबी के लिए एक ड्रेस लेकर आई थीं, जिस पर उन्होंने अमिताभ बच्चन का ऑटोग्राफ मांगा। उन्होंने कहा कि वो चाहती हैं कि जब उनका बच्चा इस दुनिया में आए तो सबसे पहले इस ड्रेस को पहने और आपके जैसा उदार दिल वाला और सक्सेसफुल इंसान बने। इस पर अमिताभ बच्चन ने हामी भरी और उनके आने वाले कल के लिए उन्हें शुभकामना भी दी।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Break Record: ‘पुष्पा 2’ की कमाई धड़ाम, रिकॉर्ड बनाने में फिर पीछे नहीं फिल्म