Nupur Sanon ने बर्थडे पर रिलेशनशिप किया कंफर्म? कौन है Kriti Sanon की बहन का रूमर्ड बॉयफ्रेंड?
Nupur Sanon Boyfriend: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इस साल अपने रिलेशनशिप को लेकर खूब चर्चाओं में रही हैं। उनका नाम बिजनेसमैन कबीर बहिया (Kabir Bahia) के साथ जोड़ा जा रहा है। दूसरी तरफ अब कृति की बहन नूपुर सेनन भी अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चाओं में आ गई हैं। काफी समय से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि नूपुर किसी को डेट कर रही हैं। वहीं, अब एक्ट्रेस के बर्थडे पर उनकी अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग तस्वीरें वायरल हो गई हैं।
स्टेबिन बेन ने नूपुर को दी जन्मदिन की बधाई
गौर करने वाले बात तो ये है कि नूपुर सेनन ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल से रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग तस्वीरें पोस्ट करके सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींच लिया है। आपको बता दें, नूपुर ने अपने बर्थडे पर 2 इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की हैं। ये दोनों की स्टोरी नूपुर ने रिपोस्ट की हैं। आपको बता दें, इन दिनों खबरों के बाजार में ऐसी अफवाहें उड़ रही हैं कि नूपुर स्टेबिन बेन (Stebin Ben) को डेट कर रही हैं। अब नूपुर के बर्थडे पर स्टेबिन ने अपनी रूमर्ड लेडी लव के साथ एक बूमरैंग वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में स्टेबिन-नूपुर के कंधे पर हाथ रखे हुए नजर आ रहे हैं।
कृति सेनन की बहन ने बॉयफ्रेंड के साथ मनाया बर्थडे?
इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 'बर्थडे गर्ल कौन है?' अब स्टेबिन बेन के इस पोस्ट को नूपुर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रिपोस्ट किया है। इसके अलावा स्टेबिन ने एक और स्टोरी पोस्ट की है, जहां नूपुर का बर्थडे सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस स्टोरी को देखकर कंफर्म हो गया है कि दोनों ने बर्थडे का जश्न साथ मनाया है। वहीं, इस स्टोरी को शेयर करते हुए स्टेबिन बेन ने रोमांटिक गाना लगाया है। अब नूपुर ने जब इस पोस्ट को रीशेयर किया तो फैंस का शक गहरा हो गया है।
यह भी पढ़ें: Year Ender 2024: Akaay से लेकर River तक, इन 5 स्टार्स ने अपने बच्चों के रखे अनोखे नाम
कौन हैं स्टेबिन बेन?
लोग ऐसे कयास लगा रहे हैं कि कपल अपना रिलेशनशिप इंस्टाग्राम ऑफिशियल करना चाहता है। वहीं, अगर आप नहीं जानते स्टेबिन बेन कौन हैं? तो आपको बता दें, वो बॉलीवुड के एक मशहूर प्लेबैक सिंगर हैं। स्टेबिन ने 'रेस 3', 'जर्सी', 'रक्षा बंधन' और 'मिशन रानीगंज' जैसी फिल्मों में गाना गया है। काफी समय से ये दोनों साथ में तस्वीरें पोस्ट करके रिलेशनशिप रूमर्स को हवा दे रहे हैं।