लापता लेडीज या वीर सावरकर... कौन बोल रहा 'झूठ'? Oscars में 1 देश से जाती है सिर्फ 1 'ऑफिशियल' एंट्री
Which Is India's 'Official' Entry For Oscars 2025 : बीते सोमवार को यह जानकारी सामने आई थी कि फिल्म प्रोड्यूसर किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' को ऑस्कर 2025 के लिए भारत की ओर से ऑफिशियल एंट्री के तौर पर चुना गया है। इस खबर ने आते ही भारतीय सिनेमा जगत में जश्न का माहौल बना दिया था।
लेकिन, अगले ही दिन कंफ्यूजन की स्थिति बन गई जब मंगलवार को फिल्म प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने सोशल मीडिया पर एलान कर दिया कि उनकी फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर को ऑस्कर के लिए भेजा गया है।
उनकी पोस्ट में दावा किया गया कि यह फिल्म भारत की ओर से एकेडमी अवॉर्ड्स में ऑफिशियल एंट्री है। बता दें कि नियम यह है कि एक देश की ओर से केवल एक फिल्म को ही आधिकारिक रूप से ऑस्कर के लिए भेजा जा सकता है। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि दोनों में सच कौन बोल रहा है? आइए जानते हैं इसी सवाल का जवाब।
View this post on Instagram
कौन सी फिल्म है भारत की 'ऑफिशियल' एंट्री?
आम तौर पर लोग सोचते हैं कि ऑस्कर के लिए चुनी जाने वाली ऑफिशियल एंट्री कौन सी होगी इसका फैसला सरकार का सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय करता है। लेकिन, यह सच नहीं है। यह काम असल में एक स्वतंत्र संस्था करती है जिसका नाम फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (FFI) है।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के ‘इस’ खान को फिल्म से निकाला बाहर!
एफएफआई दशकों से यह जिम्मेदारी निभाती आ रही है। अगले साल के एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए भारत की एंट्री को लेकर एफएफआई की ओर से एक प्रेस रिलीज भी जारी की गई है। इसके मुताबिक किरण की 'लापता लेडीज' को ही ऑस्कर 2025 के लिए ऑफिशियल एंट्री चुना गया है।
'वीर सावरकर' की एंट्री के दावे का सच क्या है?
एफएफआई की प्रेस रिलीज यह जरूर बताती है कि भारत की ऑफिशियल एंट्री लापता लेडीज है। लेकिन, यह नहीं कहती कि स्वातंत्र्य वीर सावरकर ऑस्कर में नहीं जा रही है। दरअसल, कंफ्यूजन संदीप सिंह के उस दावे से पैदा हुई जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म को ऑस्कर के लिए 'ऑफिशियली' सबमिट किया गया है।
ये भी पढ़ें: इस साल कमाई का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है ये फिल्म
लेकिन, हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार एफएफआई के प्रेसीडेंट रवि कोट्टाकारा ने स्पष्ट किया कि वीर सावरकर के मेकर्स ने गलत कम्युनिकेशन किया है। उन्होंने कहा कि इस बारे में अलग से बयान जारी किया जाएगा। रवि ने बताया कि भारत की ओर से आधिकारिक एंट्री के तौर पर सिर्फ लापता लेडीज को ही भेजा गया है।
‘Swatantrya Veer Savarkar’ starring Randeep Hooda not submitted for Oscars 2025, only Laapataa Ladies has been sent for Oscars from India officially, Confirms FFI President Ravi Kottakara.#Oscars2025 #SwatantryaVeerSavarkar #LaapataaLadies #Bollywood #AcademyAwards2025 pic.twitter.com/0xubgt4LK3
— Rakesh chaudhari (@Rakeshchau58578) September 25, 2024
क्या ऑस्कर में 1 देश भेज सकता है दो फिल्में?
एक सवाल यह भी उठ रहा है कि जब एकेडमी हर देश को केवल एक फिल्म भेजने की अनुमति देता है तो 2 फिल्में ऑस्कर के लिए कैसे भेजी जा सकती हैं। इसका जवाब यह है कि हर देश से ऑफिशियल एंट्री तो एक ही हो सकती है। लेकिन फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों को इंडेपेंडेट एंट्री के तौर पर भी भेज सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Kailash Kher ने 39 साल से क्यों नहीं खाया मीठा?
ऐसा ही हुआ था 2022 में जब गुजराती फिल्म 'चेल्लो शो' को भारत की ओर से ऑफिशियल एंट्री के तौर पर भेजा गया था। वहीं, एसएस राजामौली की सुपरहिट फिल्म 'आरआरआर' स्वतंत्र रूप से सबमिट की गई था। ऐसे में साफ है कि वीर सावरकर भारत की ऑफिशियल एंट्री नहीं बल्कि संदीप सिंह की इंडेपेंडेंट एंट्री है।