whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

OTT पर मनोरंजन के साथ बने भाषा के एक्सपर्ट, बदलना होगा वेब-सीरीज और फिल्में देखने का तरीका

Learn English With Watching OTT Web-Series and Film: ओटीटी पर फिल्में-सीरीज देखते हुए आप भाषाओं का भी ज्ञान ले सकते हैं।
07:30 AM Dec 17, 2023 IST | Nancy Tomar
ott पर मनोरंजन के साथ बने भाषा के एक्सपर्ट  बदलना होगा वेब सीरीज और फिल्में देखने का तरीका
Goggle

Learn English With Watching OTT Web-Series and Film: अगर आपकी इंग्लिश कमजोर है, तो इसके लिए आपको ना तो कोई कोर्स करने की जरूरत है और ना ही किताबों पर पैसे खर्च करने की।

Advertisement

बस मोबाइल हाथ में लीजिए या टीवी के सामने बैठ जाइए और कोई भी ओटीटी ऐप खोल लीजिए। मनोरंजन के साथ-साथ यहां आपको अंग्रजी के साथ-साथ अन्य भाषाएं भी सीखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें- Salman Khan के जीजा की कार हादसे का शिकार, अभिनेता आयुष शर्मा के फैंस के लिए राहत भरी खबर

Advertisement

वेब-सीरीज और फिल्में देखते हुए बने भाषा के एक्सपर्ट

हालांकि कुछ ऐप ऐसी भी हैं, जहां आप फ्री में ना सिर्फ फिल्मों और वेब-सीरीज का लुत्फ उठा पाएंगे बल्कि अपनी पसंद की भाषा भी सीख जाएंगे। इसके लिए बस आपको अपने मोबाइल में भाषा को सलेक्ट करना है। बस इसी से आप ना सिर्फ अपना मनोरंजन कर सकते हैं बल्कि इससे कोई भी भाषा सीख सकते हैं। अगर आप किसी भी फिक्शन की कोई भी सीरीज या फिल्म उस भाषा में रेगुलर देखते हैं, जिसे आप सीखना चाहते हैं, तो ये बेहद आसान और सरल तरीका है।

Advertisement

रोमांस के शौकीनों के लिए

अगर आप रोमांस के शौकीन हैं और अंग्रेजी या फिर कोई अन्य भाषा सीखना चाहते हैं तो आपके लिए ओटीटी पर कई सीरीज और फिल्मे मौजूद हैं। उदाहरण के लिए जैसे-

- देहाती लड़के (Dehati Ladke): इस सीरीज को आप अमेजन मिनी टीवी पर फ्री में देख सकते हैं। ये सीरीज हिंदी में है, लेकिन इसमें नीचे इंग्लिश में टेक्ट लिखा आता है, जिससे आप मनोरंजन के साथ आसानी से अंग्रेजी भी सिख सकते हैं।

- लव मी लाइक आई डू (Love me like i do): ये सीरीज भी अमेजन मिनी टीवी पर मौजूद है। इसे भी आप हिंदी में देख सकते हैं और इसमें नीचे दिए गए इंग्लिश टेक्ट से आप भी अंग्रेजी सीख सकते हैं।

इसके अलावा भी कई सीरीज और फिल्मे ओटीटी पर मौजूद है। आप उन्हें देखकर भी अपनी पसंदीदी भाषा में सुधार कर सकते हैं।

कॉमेडी के शौकीनों के लिए

कुछ लोगों को कॉमेडी बहुत पसंद होती है, तो आपके लिए भी ओटीटी पर कॉमेडी कंटेंट की भरमार है। उदाहरण के लिए जैसे-

- शादी के साइडइफेक्ट्स (Shaadi ke Side effects): इस फिल्म को आप जियो सिनेमा पर देख सकते है। यहां पर आपको ये हिंदी में मिलेगी और नीचे अंग्रेजी में इसका कंटेंट भी मौजूद है।

- वन बॉय टू (One By Two): जियो सिनेमा पर ये हिंदी में मौजूद है। हालांकि नीचे अंग्रेजी में इसका कंटेंट भी मौजूद है।

क्राइम को शौकीनों के लिए

अगर आप भी क्राइम को शौकीन है, तो आपको ओटीटी पर बेशुमार कंटेंट मिल जाएगा। उदाहरण के लिए जैसे-

- आउट को ऑफ डेथ (Out Of Death): एमएक्स प्लेयर पर आउट को ऑफ डेथ हिंदी में मौजूद है। अगर आप अंग्रेजी या कोई और भाषा में हॉरर कंटेंट देखना चाहते हैं, तो आप देख सकते हैं।

- गैंग्स ऑफ बनारस (Gangs Of Banaras): गैंग्स ऑफ बनारस को भी आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते है। हालांकि ये भी यहां हिंदी में मौजूद है। अंग्रेजी या कोई और भाषा में हॉरर कंटेंट आप कहीं और भी देख सकते हैं।

एक्शन के शौकीनों के लिए

एक्शन का क्रेज तो आजकल बहुत लोगों में देखने को मिलता है। ओटीटी पर बहुत सारी फिल्में और वेब सीरीज मौजूद है। उदाहरण के लिए जैसे-

- सनैक्स (Snakes): एमएक्स प्लेयर पर अगर आप एक्शन का मजा लेना चाहते हैं, तो सनैक्स यहां आपको हिंदी में मिल जाएगी। यहां पर आप किसी भी भाषा में एक्शन का लुत्फ ले सकते हैं।

- द फाइनल मास्टर (The Final Master): द फाइनल मास्टर भी एमएक्स प्लेयर पर हिंदी में मौजूद है। आप इसे हिंदी में देख सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको किसी और भाषा में एक्शन का कंटेंट देखना है तो आप देख सकते हैं।

ओटीटी पर एक से बढ़कर एक कंटेंट

ओटीटी प्लेटफॉर्म बहुत बड़ा है और यहां आपको एक से बढ़कर एक कंटेंट मिल जाएगा। इसके लिए अगर आप पैसा भी नहीं खर्च करना चाहते तो आपकी मर्जी है, लेकिन आपकी भाषा को सुधारने में ओटीटी आपकी काफी मदद कर सकता है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो