47 साल की इस एक्ट्रेस ने की दूसरी शादी, कभी 17 की उम्र में की थी पहली शादी
Mahie Gill: फिल्मी दुनिया के कई सितारे ऐसे हैं, जो अक्सर प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इस लिस्ट में मेल और फीमेल दोनों ही स्टार्स आते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही हसीना के बारे में बता रहे हैं, जो 47 साल की उम्र में दूसरी शादी कर चुकी हैं, लेकिन उनकी पहली शादी बेहद कम उम्र में हुई थी। अब आप सोच रहे होंगे कि ये कौन हसीना हैं, तो आइए जानते हैं?
एक्ट्रेस माही गिल
दरअसल, हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस माही गिल हैं। जी हां, वही माही गिल जो अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करती हैं और अपने शानदार काम के लिए जानी जाती हैं। बता दें कि माही की पहली शादी तब हुई थी जब वो सिर्फ 17 साल की थीं। हालांकि अब एक्ट्रेस दूसरी शादी के बंधन में बंध चुकी हैं और अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं।
माही ने किया खुलासा
साल 2012 में माही ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में अपनी शादी पर चर्चा की थी। इस दौरान उन्होंने बताया था कि उनकी बीच कुछ ऐसी चीजें थी, जो काम नहीं कर रही थी। इसलिए उन्होंने और उनके पति ने अलग होने का फैसला किया और वो दोनों अलग हो गए। इतना ही नहीं बल्कि माही ने ये भी बताया कि उनकी पहली शादी इसलिए टूटी क्योंकि उस टाइम वो बहुत छोटी थीं और इमैच्योर भी थीं।
फिल्म 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज'
इतना ही नहीं बल्कि साल 2019 में आई फिल्म 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज' के प्रमोशन के दौरान भी माही ने अपनी पर्सनल लाइफ पर बात की थी। इस दौरान उन्होंने नवभारत टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहती हैं। साथ ही उन्होंने ये भी खुलासा किया कि उनकी एक बेटी भी है। माही ने कहा था कि वो एक बच्ची की मां हैं और इसके लिए वो खुद पर गर्व करती हैं।
माही ने बेटी के बारे में किया खुलासा
माही ने बताया था कि वो अभी तक शादीशुदा नहीं हैं। उन्होंने कहा था कि जब वो शादी करना चाहेंगी तो वो करेंगी। माही ने कहा कि इस साल अगस्त में मेरी बच्ची तीन साल की हो जाएगी और उसका नाम वेरोनिका है। वह मेरे साथ रहती है और मेरा एक बॉयफ्रेंड है, लेकिन वो कैथोलिक नहीं है और एक बिजनेसमैन है।
2023 में किया रिवील
बता दें कि साल 2019 में माही को रवि केसर संग देखा गया था और उस वक्त चर्चा हुई थी कि दोनों शायद एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि साल 2023 में हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में माही ने खुलासा किया कि वो रवि केसर से शादी कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें- Salman Khan के घर के बाहर हाई सिक्योरिटी, Galaxy Apartment के लिए भाईजान का सख्त फैसला