Malaika Arora ने किसे दिखाया एटीट्यूड? सोशल मीडिया पर दिया सैवेज रिस्पांस
Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा ब्रेकअप के बाद से सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हो गई हैं। मलाइका अपनी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक के अपडेट इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं। हाल ही में मलाइका ने अपने बेटे अरहान खान के साथ मुंबई में एक लैविश रेस्टोरेंट खोला है। इस रेस्टोरेंट का नाम स्कारलेट हाउस (Scarlett House) रखा गया है और एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर इसका जमकर प्रमोशन कर रही हैं। इसी बीच अब मलाइका का एक सैवेज पोस्ट भी सामने आ गया है।
मलाइका ने पोस्ट शेयर कर मारा कटाक्ष
मलाइका अरोड़ा ने अब अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक खास पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे मलाइका किसी को ताना मार रही हों। एक्ट्रेस को वैसे काफी समय से क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करते हुए देखा जा सकता है। मलाइका के पोस्ट को कभी उनके एक्स बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) से जोड़कर देखा जाता है, तो कभी फैंस को पोस्ट में उनका दर्द छलकता हुआ नजर आता है। वहीं, अब उनका कटाक्ष देखकर हर कोई सोच में पड़ गया है।
क्या बोलीं मलाइका अरोड़ा?
आखिर मलाइका अरोड़ा किसे ताना दे रही हैं और क्यों? ये तो आप तब ही अंदाजा लगा पाएंगे जब आप उनका पोस्ट देखेंगे। तो चलिए देखते हैं इस बार मलाइका ने ऐसा क्या लिखा, जो लोगों का अटेंशन उन पर जाकर अटक गया? एक्ट्रेस ने एक नोट शेयर करते हुए लिखा है, 'इस साल मैंने जिस किसी को भी ऑफेंड किया है, उनसे कहना चाहती हूं: खुद पर काम करो ताकि मुझे 2025 में फिर से ऐसा न करना पड़े।' इस पोस्ट से 2 बातें तो एकदम क्लियर हैं।
यह भी पढ़ें: Rajat Dalal की आंखों में क्यों आए आंसू? Bigg Boss 18 में मिला रियलिटी चेक
मलाइका ने दिखाया एटीट्यूड
पहली कि इस साल कुछ लोग मलाइका अरोड़ा से नाराज हुए हैं और दूसरी बात ये कि एक्ट्रेस अगले साल भी यही करने वाली हैं। मलाइका अपना रवैया किसी के लिए नहीं बदलेंगी। लोगों को ही खुद पर काम करना पड़ेगा। मलाइका अरोड़ा ने अब उन सभी लोगों को एटीट्यूड दिखा दिया है जो इसके लायक हैं। अब एक्ट्रेस ने ज्यादा रुड ना लगे इसके लिए एक क्यूट पप्पी का स्टीकर लगाकर इस पोस्ट को शेयर किया है, ताकि उनकी बात भी पहुंच जाए और चीजे बैलेंस भी हो जाएं।