बॉलीवुड हसीनाओं को मास्टर शेफ से मिले मसालेदार नाम, कौन है 'चाट मसाला' और कौन बना 'गरम मसाला'?
Bollywood Actresses: आपने अक्सर सुना होगा लड़कियों या बॉलीवुड हसीनाओं को अटपटे नामों से बुलाया जाता है। कभी लड़कियों को अनार, कभी फुलझड़ी तो कभी रॉकेट जैसे टैग दिए जाते हैं। लेकिन अब जमाना बदल गया है और ये नाम भी। अब एक मशहूर मास्टर शेफ ने बॉलीवुड की दिग्गज हसीनाओं को हटके नाम दिए हैं और वो भी अपने प्रोफेशन के हिसाब से। जब आप ये नाम सुनेंगे तो आपकी भी हंसी छूट जाएगी। तो चलिए जानते हैं ये शेफ कौन हैं और उन्होंने किस एक्ट्रेस का क्या नाम रखा है?
रणवीर बरार ने एक्ट्रेसेस को दिए मसालों के नाम
दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के नए नाम रखने वाले शेफ का नाम रणवीर बरार (Ranveer Brar) है। रणवीर बरार कुकिंग की दुनिया के बादशाह हैं। मास्टर शेफ शो से वो घर-घर में मशहूर हो गए हैं। वहीं, हाल ही में वो करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की क्राइम थ्रिलर फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' (The Buckingham Murders) में नजर आए हैं। इस दौरान दोनों की बॉन्डिंग भी काफी अच्छी हो गई। ऐसे में एक बार रणवीर बरार-करीना के पॉडकास्ट में आए थे और उन्होंने इस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को मसालों के नाम दे दिए।
कौन है चाट मसाला?
अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें होस्ट करीना कपूर खान ने गेस्ट रणवीर बरार से कहा, 'मैं आपको मसालों के नाम दूंगी और आपको बताना होगा कि कौन-सी एक्ट्रेस उस मसाले से मैच करती है। ये गेम वाकई काफी मजेदार है। इस शो में रणवीर बरार ने किसी को चाट मसाला तो किसी को गरम मसाला बता दिया। सबसे पहले करीना ने पूछा चाट मसाला कौन है? तो रणवीर ने तुरंत अनन्या पांडे का नाम ले लिया। उन्होंने इस टैग का कारण देते हुए कहा- 'क्योंकि चंकी चाट मसाला।' ये कनेक्शन सुनकर करीना की भी हंसी नहीं रुकती।
यह भी पढ़ें: Sobhita Dhulipala ने अपनी शादी में किया Samantha Ruth Prabhu को कॉपी? फोटोज से मिला सबूत
कौन-सी एक्ट्रेस है लाल मिर्ची?
इसके बाद करीना ने पूछा हल्दी कौन है? तो शेफ ने बिना सोचे बेबो का नाम ले लिया और कहा- 'द बकिंघम मर्डर्स के बाद मुझे लगता है ये आप हो। आप एक दम रॉ हो और कुछ भी कर सकती हो वो भी बड़ी आसानी से।' इसके बाद करीना ने शेफ से पूछा कि गर्म मसाला कौन है? इसके जवाब में रणवीर बरार ने बॉलीवुड की सबसे हॉट एक्ट्रेस यानी दीपिका पादुकोण का नाम लिया। इतना ही नहीं रणवीर ने सोनाक्षी सिन्हा को अमचूर मसाला और करिश्मा कपूर को लाल मिर्ची तक कह दिया।