whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

कौन है Mirzapur 3 का हाईएस्ट पेड एक्टर? कालीन भैया और गुड्डू पंडित किस किरदार को मिली कितनी फीस?

Mirzapur 3 Star Cast Fees: 'मिर्जापुर सीजन 3' की स्टार कास्ट की फीस को लेकर एक शॉकिंग फैक्ट सामने आया है। पंकज त्रिपाठी और अली फजल की फीस में इतना अंतर है कि आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा। चलिए जानते हैं कि इन दोनों में ज्यादा फीस कौन ले रहा है।
06:11 PM Jul 09, 2024 IST | Ishika Jain
कौन है mirzapur 3 का हाईएस्ट पेड एक्टर  कालीन भैया और गुड्डू पंडित किस किरदार को मिली कितनी फीस
Mirzapur 3 Star Cast Fees

Mirzapur 3 Star Cast Fees: 'मिर्जापुर सीजन 3' को लेकर बज बना हुआ है। इस सीरीज की पॉपुलैरिटी के बारे में तो सभी जानते हैं। वहीं, सीजन 3 में बस दो ही एक्टर्स ऐसे दिखाई दिए जिनकी बीच कांटे की टक्कर है। ये टक्कर इस सीजन में लड़ाई में तो नहीं दिखी लेकिन पैसों को लेकर जरूर दिख सकती है। दरअसल, ये भारत की सबसे पॉपुलर सीरियस में से एक है। ऐसे में जब इतनी बड़ी सीरीज आई है तो लोगों के दिमाग में एक सवाल ये भी उठ रहा होगा कि आखिर इसमें काम करने के लिए स्टार्स ने मेकर्स से कितने रुपये चार्ज किए हैं।

अली फजल या पंकज त्रिपाठी कौन है महंगा एक्टर?

तो सबसे ज्यादा चर्चा कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी और गुड्डू पंडित यानी एक्टर अली फजल की हो रही है। इन दोनों ने हर बार फैंस को अपने किरदार से चौंकाया है। उनका मिर्जापुर में जो भौकाल है वो यूं ही नहीं दिखाई देता। इस दमदार अदाकारी के लिए मेकर्स ने इन दोनों को एक भारी रकम चुकाई है। अब इन दोनों में से सबसे महंगा एक्टर कौन है अगर आप भी ये सोच रहे हैं तो अब उसका खुलासा हो चुका है। इनकी फीस को लेकर जरूरी जानकारी सामने आ गई है।

दोनों की फीस में दिखा बड़ा अंतर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गुड्डू भैया बनने के लिए अली फजल हर एपिसोड के लिए करीब 12 लाख रुपए चार्ज करते हैं। यानी एक सीजन के हुए करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपए। वैसे ये तो उनके पिछले सीजन की फीस बताई जा रही है। इस बार तो आकड़ा उनकी पॉपुलैरिटी की तरह और भी बढ़ा होगा। वहीं, बात कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी की करें तो उनकी फीस आपके होश उड़ा सकती है। उन्हें इस सीरीज का हाईएस्ट पेड एक्टर बताया जा रहा है। वो लीड एक्टर हैं तो उनकी फीस अली फजल से भी ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: Mirzapur 3 का वो सीन जो उड़ा देगा रात की नींद, मन होगा खराब; इससे खतरनाक कुछ नहीं देखा होगा

गोलू और बीना भाभी की फीस कितनी?

पंकज त्रिपाठी ने मिर्जापुर के लिए करीब 10 करोड़ रुपए वसूले हैं। यानी हर एपिसोड के पूरे 1 करोड़ रुपए। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल उनकी फीस और भी बढ़ी है। इसके अलावा गोलू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी ने हर एपिसोड के 2 लाख 20 हजार रुपए वसूल किए हैं। वहीं, बीना भाभी बनने के लिए रसिका दुग्गल एक एपिसोड के 2 लाख चार्ज करती हैं।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो