होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Mismatched सीजन 3 ट्रेलर रिलीज, Netflix पर किन 5 कारणों से देखें ये सीरीज?

Mismatched 3 Trailer: 'मिसमैच्ड 3' का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इस ट्रेलर में 5 ऐसी चीजें हैं जो आपको साबित कर देंगी कि ये सीरीज आपके लिए देखनी कितनी जरूरी है?
07:27 PM Dec 02, 2024 IST | Ishika Jain
Mismatched 3 Trailer
Advertisement

Mismatched 3 Trailer: नेटफ्लिक्स की मोस्ट रोमांटिक वेब सीरीज 'मिसमैच्ड' के तीसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज हो गया है। कुछ ही देर पहले 'मिसमैच्ड 3' का ट्रेलर जारी हुआ है और रोहित सराफ (Rohit Saraf) और प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli) के फैंस खुशी से झूम उठे हैं। 2 मिनट 39 सेकंड के इस ट्रेलर में 5 ऐसे कारण हैं जो आपको ये सीरीज देखने के लिए मजबूर कर देंगे। अगर क्यूट, रोमांटिक ड्रामा और कई सारी लव स्टोरीज देखने के लिए आप तैयार हैं, तो चलिए जानते हैं आप ये सीरीज देखने के लिए क्यों मजबूर होंगे?

Advertisement

डिंपल और ऋषि की लव स्टोरी

पहले दोनों सीजन में डिंपल और ऋषि के रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव आए हैं। कई बार इनका ब्रेकअप भी हुआ है, लेकिन सीजन 2 के अंत में दोनों एक हो गए थे। वहीं, इस सीजन दोनों का रोमांस कैसा चलेगा ये जानने के लिए आपको शो फॉलो करना होगा। ट्रेलर के मुताबिक, इनकी केमिस्ट्री पहले से भी मजबूत होने वाली है। साथ ही दोनों के बीच इस बार भी खूब झगड़े होंगे, लेकिन प्यार भी डबल दिखाई देगा।

प्रोफेसर की लव स्टोरी

इस सीजन में न सिर्फ डिंपल और ऋषि बल्कि प्रोफेसर सिद्धार्थ सिन्हा यानी रणविजय सिंह(Rannvijay Singha) और उनकी लव इंटरेस्ट जीनत यानी विद्या मालवडे (Vidya Malvade) की लव स्टोरी भी आगे बढ़ने वाली है। इन दोनों का रोमांस देखने के लिए फैंस कब से इंतजार कर रहे थे। अब इस सीजन फैंस की ये इच्छा भी पूरी हो जाएगी।

रिलेटेबल प्रॉब्लम्स

कपल्स के बीच क्या-क्या प्रॉब्लम्स आती हैं वो आपको इस शो में भी देखने को मिलेंगी। इसके कारण आपको ये सीरीज काफी रिलेटेबल लग सकती है। वैसे भी जब कहानी को हम खुद से जोड़कर देख पाते हैं तो वो और भी मजेदार लगने लगती है और फैंस की दिलचस्पी भी काफी बढ़ जाती है।

Advertisement

आइकोनिक सीन

ये सीरीज देखने के लिए आपको कॉफी फेंकने वाला सीन जरूर मजबूर करेगा। शो और डिंपल और ऋषि की लव स्टोरी की शुरुआत ही कॉफी फेंकने वाले सीन से हुई थी। इस सीजन वो आइकोनिक सीन एक बार फिर दोहराता हुआ नजर आ सकता है वो भी अलग अंदाज में। मतलब कहानी तो वहीं होगी लेकिन उसे पेश अलग तरीके से किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

डायलॉग्स और हैप्पी मोमेंट्स

'मिसमैच्ड 3' में एक से बढ़कर एक रोमांटिक और इंस्पायरिंग डायलॉग्स की भरमार है। साथ ही कपल्स के कई हैप्पी मोमेंट्स भी हैं जो आपके चेहरे पर मुस्कान ले आएंगे। इस सीरीज को आप देखकर अपना टाइम वेस्ट नहीं करेंगे ऐसी गारंटी ये ट्रेलर दे रहा है।

Open in App
Advertisement
Tags :
ROMANTIC WEB SERIES
Advertisement
Advertisement