क्या है Naga Chaitanya और Sobhita Dhulipala की शादी का शुभ मुहूर्त? शेड्यूल लीक
Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala Wedding: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला आज शादी के पवित्र रिश्ते में बंधने वाले हैं। कपल आज दूल्हा-दुल्हन बनेंगे और नागा चैतन्य की दूसरी शादी को लेकर फैंस में काफी क्रेज दिखाई दे रहा है। हर किसी को कपल की शादी की डिटेल्स में काफी दिलचस्पी है। अब जब वो दिन आ ही गया है, तो चलिए जानते हैं कि आज किस समय नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी शुरू होगी? अब इनकी शादी का शुभ मुहूर्त रिवील हो गया है।
कितने बजे होगी नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में आज रात करीब 8:15 बजे शादी करेंगे। इस सेलिब्रिटी वेडिंग में कौन-कौन मेहमान बनकर शामिल होगा वो नाम भी सामने आ गए हैं। मेहमानों की लिस्ट में करीबी फैमिली फ्रेंड्स शामिल होंगे। महेश बाबू, अल्लू अर्जुन और राम चरण, नयनतारा, जूनियर एनटीआर के साथ-साथ बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु, अक्किनेनी और दग्गुबाती परिवारों के फैमिली मेंबर्स भी इस शादी में शामिल होंगे।
शादी के बाद मंदिर जाएंगे नागा और शोभिता
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी 8 घंटे तक अन्नपूर्णा स्टूडियो में चलने वाली है। कहा तो ये भी जा रहा है कि शादी की सारी रस्में पूरी होते ही न्यूली मैरिड कपल सबसे पहले मंदिर जाकर आगे की खूबसूरत जर्नी के लिए आशीर्वाद लेगा। नागा और शोभिता 'तिरुपति बालाजी मंदिर' या 'श्रीशैलम मंदिर' जा सकते हैं। आपको बता दें, शादी से पहले ही नागार्जुन ने करीब 2.5 करोड़ रुपये की मैरून लेक्सस एलएम एमपीवी कार खरीदी है। बताया जा रहा है कि ये उनके बेटे नागा चैतन्य और बहू शोभिता धुलिपाला के लिए वेडिंग गिफ्ट है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 की सबसे मजबूत दोस्ती में दरार, कौन है रिश्ता टूटने की असली वजह?
फैंस को वेडिंग फोटोज का इंतजार
अब फैंस को कपल की वेडिंग फोटोज का इंतजार है। कब ये दोनों ऑफिशियली हसबैंड और वाइफ बनेंगे और इसका ऐलान करेंगे, वो हर कोई देखना चाहता है। नागा ने शादी को दूसरा चांस दिया है और वो दूसरी बार दूल्हे बन रहे हैं, ऐसे में ये गुड न्यूज फैंस के लिए और भी खास हो गई है। नागा और शोभिता के फैंस के अलावा सामंथा के चाहने वाले भी वेडिंग पोस्ट के लिए कपल के सोशल मीडिया पर नजरें टिकाए हुए हैं।