whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

डबल मर्डर केस में Aliya को कितनी हो सकती है सजा? Nargis Fakhri संग रिश्ते पर सनसनीखेज खुलासा

Aliya Fakhri Double Murder Case: नरगिस फाखरी के बहन आलिया फाखरी संग रिश्ते को लेकर शॉकिंग खुलासा हुआ है। दोनों बहनों में 20 साल से कोई बातचीत नहीं थी। वहीं, इस केस में आलिया की सजा को लेकर भी जानकारी सामने आई है।
04:32 PM Dec 03, 2024 IST | Ishika Jain
डबल मर्डर केस में aliya को कितनी हो सकती है सजा  nargis fakhri संग रिश्ते पर सनसनीखेज खुलासा
Aliya Fakhri Double Murder Case

Aliya Fakhri Double Murder Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी पर लगे डबल मर्डर के आरोप के बाद अब इस केस में कई बड़े खुलासे हुए हैं। आलिया फाखरी अपने एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स के साथ-साथ उसकी गर्लफ्रेंड एटिएन को जिंदा जलाने के इल्जाम में न्यूयॉर्क की जेल की सलाखों के पीछे कैद हैं। इसी बीच अब इस केस को लेकर और आरोपी आलिया के अपनी पॉपुलर एक्ट्रेस बहन नरगिस फाखरी संग रिश्तों को लेकर कुछ खास अपडेट सामने आए हैं।

Advertisement

20 साल से बहन के टच में नहीं थीं एक्ट्रेस

हर कोई बहन की गिरफ्तारी पर नरगिस फाखरी के रिएक्शन का इंतजार कर रहा है। ये कोई छोटी बात नहीं है कि इतनी बड़ी एक्ट्रेस की बहन जेल में डबल मर्डर के आरोप में कैद हो। ऐसे में सभी को नरगिस के स्टेटमेंट का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। हालांकि, अभी तक एक्ट्रेस इस मामले में चुप्पी बनाए हुए हैं। वहीं, अब उनका और आलिया का रिश्ता कैसा है उस पर बड़ा खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नरगिस फाखरी करीब 20 सालों से अपनी बहन के साथ टच में नहीं हैं।

कैसे मिली बहन के जेल जाने की खबर?

यानी 20 साल से एक्ट्रेस और उनकी बहन के बीच कोई कनेक्शन नहीं है। इतना ही नहीं उन्हें इस केस की जानकारी भी न्यूज से ही मिली है। यानी जैसे आम लोगों को आलिया फाखरी के डबल मर्डर केस में फंसने की खबर मिली, वैसे ही उनकी बहन को भी न्यूज के जरिए ये सब पता चला है। वहीं, अब इस डबल मर्डर केस में आलिया फाखरी पर कौन-कौन-से चार्ज लगे हैं ये भी जान लेते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फाखरी पर फर्स्ट-डिग्री मर्डर, सेकंड-डिग्री मर्डर और जानबूझकर प्रॉपर्टी में आग लगाने के आरोप लगाए गए हैं।

Advertisement

Advertisement

यह भी पढ़ें: Shilpa Shirodkar को पछतावा क्यों? Karan Veer Mehra के तीखे बोल से भर आईं आंखें

आलिया को डबल मर्डर केस में मिल सकती हैं क्या सजा?

अब इस केस में अगली सुनवाई 9 दिसंबर को होगी। कहा तो ये भी जा रहा है कि इस हादसे को अंजाम देने से पहले आलिया फाखरी सुबह 6:20 बजे बिल्डिंग के बाहर आग लगाने से पहले चिल्ला रही थी कि 'तुम सब मरोगे।' इसके बाद ये पूरा कांड हो गया जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। अब एक्ट्रेस की बहन खुद को तो निर्दोष बता रही हैं, लेकिन अगर उनके खिलाफ ये आरोप साबित हो गए तो वो उम्रकैद की सजा काट सकती हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो