खेलवीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

Netflix पर टॉप 10 में शुमार हैं ये 4 इंडियन सीरीज, आज ही देख लें; कहीं छूट न जाए

Netflix Top Tv Shows In India: नेटफ्लिक्स आज टॉप 10 टीवी सीरीज में चार तो इंडियन सीरीज हैं। बाकी को देखने से पहले आपको इन इंडियन सीरीज को देखना चाहिए। ताकि आपको परफेक्ट कॉमेडी, ड्रामा और एंटरटेनमेंट मिल सके।
02:24 PM Jul 03, 2024 IST | Ishika Jain
Netflix Top Tv Shows In India
Advertisement

Netflix Top Tv Shows In India: नेटफ्लिक्स पर आज इंडिया में कौन-सी सीरीज ट्रेंड कर रही हैं ये जानकर आप भी अपना वक्त बचा सकते हैं। अगर कोई सीरीज शुरू करने से पहले आपको कन्फ्यूजन होती है कि इसे देखें या नहीं या कौनसा शो देखें और कौन-सा नहीं तो आप ये खबर पढ़कर अपने लिए खुद ही फैसला ले सकते हैं। आज इंडिया में टॉप 10 टीवी शोज की लिस्ट में 4 इंडियन शोज हैं। तो आप पहले इन इंडियन शोज को देखें और फिर आगे बढ़ सकते हैं।

Advertisement

Kota Factory

'कोटा फैक्ट्री' का तीसरा सीजन हाल ही में रिलीज हुआ है। इस सीरीज का बज पूरे देश में बना हुआ था। अभी तक इसका क्रेज कम नहीं हुआ है। 'कोटा फैक्ट्री' इस वक्त इंडिया में नेटफ्लिक्स पर टॉप 10 की लिस्ट में पहले नंबर पर है। कैसे जीतू भैया अपने स्टूडेंट्स के लिए सिर नहीं बल्कि भैया बनकर उनकी समस्याएं सुलझाते हैं वो सभी को देखना चाहिए। इस सीरीज में आपको मोटिवेशन के साथ काफी कुछ सीखने को मिलेगा और जिंदगी के कई बड़े सबक यूं ही मिल जाएंगे।

Advertisement

The Great Indian Kapil Show

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' अब खत्म हो चुका है। फिर भी फैंस इस शो को इतना पसंद कर रहे हैं कि इस वक्त ये टीवी सीरीज नेटफ्लिक्स पर इंडिया में टॉप 10 की सूची में चौथे नंबर पर है। कपिल की कॉमेडी देश को पसंद आ रही है और जब तक कोई और अच्छा कॉमेडी शो नहीं आता तब तक आप इसे देखकर अपना मन बहला सकते हैं। अगर आपने पहले ही ये शो और इसके सारे एपिसोड देख लिए तो एक बार और हंसी का डोज एन्जॉय कर लीजिए।

Heeramandi

तवायफों की कहानी जिसमें बदला, चालबाजी, दमदार डायलॉग्स और लव स्टोरी के साथ देश भक्ति की भावना है, आप इसे गलती से भी मिस नहीं कर सकते। संजय लीला भंसाली ने इस सीरीज में खूब खर्चा किया है और सब कुछ इतना शानदार और ग्रैंड है तो आपको इसे देखना ही चाहिए। वहीं, ग्लैमर भी इस सीरीज में इतना भरा हुआ है कि अगर आपने इसे नहीं देखा तो बाद में आपको पछतावा होगा। ये सीरीज आज पांचवें पायदान पर है।

यह भी पढ़ें: अनंत-राधिका को आशीर्वाद दिलवाने के लिए अंबानी परिवार ने खर्च दिए करोड़ों, प्रसाद की तरह बांटा सोना चांदी

Maamla Legal Hai

रवि किशन की उम्दा एक्टिंग नहीं देखी तो क्या देखा। ये सीरीज प्योर एंटरटेनमेंट है। वकालत कैसे होती है और हर मामले में एक लूपहोल ढूंढ़कर बाजी कैसे अपने हाथ में ली जा सकती है? ये आपको इस सीरीज में देखने को मिलेगा। हर किरादर अपनी उलझन को सुलझाने की कोशिश कर रहा है लेकिन जब ये साथ आते हैं तो कॉमेडी भी भरपूर मिलती है। अगर आपने अभी तक ये सीरीज नहीं देखी तो आज ही देख डालिए क्योंकि ये टॉप 10 की लिस्ट में सातवें नंबर पर है।

Advertisement
Tags :
Kota factory
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement