होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Paatal Lok 2 Trailer: पाताल लोक 2 के 5 डायलॉग दमदार, ट्रेलर देख क्या बोली पब्लिक?

Paatal Lok 2 Trailer Dialogue: जयदीप अहलावत स्टारर पॉपुलर वेब सीरीज 'पाताल लोक' का दूसरा सीजन रिलीज होने के लिए तैयार है। इसका ट्रेलर जारी कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि इसके 5 दमदार डायलॉग...
01:34 PM Jan 06, 2025 IST | Jyoti Singh
Paatal Lok 2 Trailer. File Photo
Advertisement

Paatal Lok 2 Trailer Dialogue: प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज 'पाताल लोक' सीजन 2 का ट्रेलर कर दिया गया है। एक्टर जयदीप अहलावत स्टारर इस वेब सीरीज का इंतजार फैंस को लंबे समय से था। जैसे ही वेब सीरीज के दूसरे सीजन का ट्रेलर जारी हुआ तो फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आनी शुरू हो गई। हाथीराम चौधरी ने आते ही फैंस का दिन बना दिया। वहीं सीरीज के दमदार डायलॉग ने फैंस की एक्साइटमेंट को इतना बढ़ा दिया है कि वह इसकी रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। आइए जानते हैं कि 'पाताल लोक' सीजन 2 का ट्रेलर कैसा है और इसके 5 दमदार डायलॉग...

Advertisement

क्या है पाताल लोक 2 की कहानी

अविनाश अरुण धावरे के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'पाताल लोक' सीजन 2 की कहानी इस बार नागालैंड की पृष्ठभूमि पर आधारित है। सीरीज में जयदीप अहलावत उर्फ हाथीराम चौधरी अपने सहयोगी इमरान अंसारी के साथ मिलकर सिस्टम की ताकत और समाज की बुराईयों से लड़ने का काम करता है। इस दौरान उसे एक खतरनाक ड्रग सिंडिकेट से जुड़े प्रवासी कामगार के लापता होने की जांच सौंपी जाती है। इस सीजन में हाथीराम चौधरी को नैतिकता और सहनशक्ति की कड़ी परीक्षा देनी पड़ती है।

पाताल लोक 2 के दमदार डायलॉग

पाताल लोक 2 की इस पूरी लड़ाई में दमदार डायलॉग दर्शकों का पूरा ध्यान खींचते हैं। यहां देखें...

Advertisement

1. पाताल लोक है सर, इतना मत घुसिए कि निकलना मुश्किल हो जाए। तू चिंता मत कर... मैं पाताल लोक का परमानेंट निवासी हूं।
2. यह सिस्टम एक नाव की तरह है चौधरी.. सबको पता है कि इसमें छेद है और तू उनमें से है, जो नाव को बचाने की कोशिश कर रहा है। तू मरेगा चौधरी...।
3. अरे क्या फायदा ऐसी नौकरी का जिसमें जान चली जाए.. तू ही बता क्या मैं गलत कह रहा हूं?
4. हम गली-क्रिकेट के लौंडे हैं चौधरी और यहां वर्ल्ड कप चल रहा है।
5. कोई है मैडम जो इस केस की गोटियां गायब कर रहा है। मेरा तर्जुबा है कि ऐसे टाइम पर या तो आप नौकरी कर लो या ड्यूटी कर लो।

ट्रेलर देख क्या बोली पब्लिक?

'पाताल लोक' सीजन 2 का धांसू ट्रेलर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। ट्रेलर पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा, 'पाताल लोक की दहाड़ और हुंकार पूरे विश्व में गूंजती है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मैं पिछले काफी समय से इंतजार कर रहा था।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'टेंशन मत लो मैं पाताल लोक का परमानेंट निवासी हूं। ये डायलॉग रोंगटे खड़े कर देता है।'

गौरतलब है कि 'पाताल लोक' सीजन 2 में जयदीप अहलावत के अलावा इश्वाक सिंह और गुल पनाग जैसे कलाकार नजर आएंगे। इसके अलावा दूसरे सीजन में तिलोत्तमा शोम, जह्नु बरुआ और नागेश कुकुनूर जैसे नए चेहरे भी अहम किरदार में नजर आएंगे। यह वेब सीरीज 17 जनवरी, 2025 को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी।

Open in App
Advertisement
Tags :
jaideep ahlawatPaatal Lok 2Paatal Lok Season 2
Advertisement
Advertisement