whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

कब खुलेंगे 'Paatal Lok' के दरवाजे? 2024 खत्म होने से पहले आई गुड न्यूज

Paatal Lok Season 2: 'पाताल लोक' के दूसरे सीजन की रिलीज डेट सामने आ गई है। चलिए देखते हैं इस क्राइम थ्रिलर सीरीज को देखने के लिए कितना और इंतजार करना होगा?
01:43 PM Dec 23, 2024 IST | Ishika Jain
कब खुलेंगे  paatal lok  के दरवाजे  2024 खत्म होने से पहले आई गुड न्यूज
Paatal Lok 2 Jaideep Ahlawat file photo

Paatal Lok Season 2: पॉपुलर वेब सीरीज 'पाताल लोक' को लेकर अब एक गुड न्यूज आई है। जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) और अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) की इस पॉपुलर वेब सीरीज की जल्द ही ओटीटी पर नए सीजन के साथ वापसी होने वाली है। अब सीजन 2 की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है। इस क्राइम थ्रिलर सीरीज के दूसरे सीजन का फैंस न जाने कब से इंतजार कर रहे थे और कई दिनों से चर्चे चल रहे थे कि जल्द ही 'पाताल लोक सीजन 2' आने वाला है। अब फाइनली प्राइम पर इसके आने की खुशखबरी मिल गई है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajat Dalal ने फिर दिखाया दोगला चेहरा, ट्रिपल एविक्शन के बाद रातों-रात मारी पलटी

कब खुलेंगे 'पाताल लोक' के दरवाजे?

2024 खत्म होने से पहले ही फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। अब फाइनली इस सीरीज की रिलीज डेट सामने आ गई है। आपको बता दें, 'पाताल लोक 2' इस साल रिलीज नहीं होने वाला। अगले साल तक इस शो को प्राइम पर स्ट्रीम किया जाएगा, लेकिन अगर आपको अगला साल सुनकर ऐसा लग रहा है कि आपको लम्बा इंतजार करना है, तो ये नहीं होने वाला। 'पाताल लोक सीजन 2' अगले महीने यानी जनवरी में ही स्ट्रीम हो जाएगी। अब एक पोस्टर शेयर करते हुए प्राइम वीडियो ने सटीक तारीख भी रिवील कर दी है।

Advertisement

'पाताल लोक 2' की रिलीज डेट का हुआ ऐलान

'पाताल लोक' के दरवाजे 17 जनवरी को खुलेंगे। यानी अब बेहद कम इंतजार करना है और जल्द ही एक बड़ा धमाका होगा। पोस्टर की बात करें तो ये देखकर बेहद इंटेंस लग रहा है। इस सीजन में खूब खून-खराबा और वायलेंस शामिल होगा। आपको बता दें, एक हफ्ते पहले ही 'पाताल लोक 2' को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट हुई थी। तभी से फैंस इसकी रिलीज डेट जानने के लिए बेहद एक्साइटेड थे। अब जब ये सामने आ गई है तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं बचा है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Hina Khan का कैंसर से जंग के बीच फिर छलका दर्द, बोलीं- ‘अपने आंसू खुद पोंछे हैं’

नए कलाकार भी होंगे शामिल

आपको बता दें, इस सीजन में जयदीप अहलावत के साथ इश्वाक सिंह (Ishwak Singh), गुल पनाग (Gul Panag), तिल्लोतामा शोम (Tillotama Shome) और नागेश कुकुनूर (Nagesh Kukunoor) जैसे नए कलाकार नजर आने वाले हैं। इस शो के नए सीजन को देखने से पहले आप एक बार पहला सीजन भी देख सकते हैं, ताकि आपकी पुरानी यादें ताजा हो जाएं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो