होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

PM मोदी ने एक्स हेंडल पर शेयर किया राम भजन, मशहूर सिंगर ने इंटरव्यू में खोले उस गाने से जुड़े राज

Hariharan Bhajan Sabne Tumhe Pukara Shri Ram Ji: पीएम मोदी ने अब सिंगर हरिहरन का एक गाना शेयर किया है। इस ट्वीट के बाद उनका राम भजन ट्रेंड करने लगा है।
06:03 PM Jan 09, 2024 IST | Ishika Jain
पीएम मोदी ने अब एक सिंगर का गाना शेयर किया है
Advertisement

Hariharan Bhajan Sabne Tumhe Pukara Shri Ram Ji: आज का दिन एक मशहूर सिंगर के लिए यादगार बन गया है। आज सुबह-सुबह पीएम मोदी ने इस सिंगर का एक खास भजन शेयर कर इनका दिन बना दिया। जिसके बाद से अब वो सुर्खियों में छा गए हैं। सुबह से हर कोई उसी सिंगर की बात कर रहा है और उन्हीं का भजन सुन रहा है। दरअसल, आज मोदी जी ने श्री राम का एक भजन शेयर कर लिखा, ‘हरिहरन जी के अद्भुत सुरों से सजा ये राम भजन हर किसी को प्रभु श्री राम की भक्ति में लीन कर देने वाला है। आप भी इस मनोहारी भजन का जरूर आनंद उठाएं।’

Advertisement

यह भी पढ़ें: Indira Gandhi के बाद अब Bilkis Bano बनना चाहती हैं कंगना, बोलीं- OTT साथ देने को तैयार नहीं

पीएम मोदी का वायरल ट्वीट

जैसे ही उनका ये ट्वीट वायरल हुआ हर कोई ये जानने के लिए बेताब हो गया कि हरिहरन (Hariharan) हैं कौन, जिनका भजन खुद पीएम मोदी प्रमोट कर रहे हैं। तो बता दें, वो एक जाने-माने प्लेबैक सिंगर हैं। उन्होंने 10 से भी ज्यादा भाषाओं में गाने गाए हैं। उन्होंने 500 से ज्यादा तमिल और 200 से भी अधिक हिंदी सॉन्ग्स दिए हैं। लेकिन आज वो अपने भजन ‘सबने तुम्हे पुकारा श्रीराम जी’ (Sabne Tumhe Pukara Shri Ram Ji) को लेकर चर्चाओं में हैं। अब इस पॉपुलैरिटी के बाद सिंगर ने एक इंटरव्यू में इस गाने से जुड़े राज खोले हैं और कई खुलासे किए हैं।

Advertisement

हरिहरन ने दिया इंटरव्यू

महान सिंगर हरिहरन ने पीएम मोदी से अपनी तारीफ सुन कहा कि ये तो पुराना गाना है। मैंने करीब 20-25 साल पहले गाया था। मुझे यकीन ही नहीं हो रहा कि पीएम मोदी ने इस भजन के बारे में लिखा है और अब पूरा देश इसे सुन रहा है। सिंगर ने इस दौरान ये भी बताया कि उन्हें 22 जनवरी को अयोध्या आने का निमंत्रण मिला है। इस मौके पर वो अपने परिवार नहीं बल्कि अपने एक दोस्त के साथ शामिल होने वाले हैं। हरिहरन ने ये भी रिवील कर दिया कि वो पहले भी कई बार पीएम मोदी से मुलाकात कर चुके हैं।

पीएम से हो चुकी सिंगर की मुलाकात

उन्होंने अपने इस इंटरव्यू में कहा कि वो पीएम साहब के कुछ फंक्शन्स में गाना भी गा चुके हैं, लेकिन अब जिस तरह से उन्होंने अपने शब्दों में प्रेम का वर्णन किया है उनके रोंगटे खड़े हो गए। वो सचमुच बहुत खुश हैं। अब उनका ये गाना हर तरफ ट्रेंड कर रहा है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी लोग अब इसे सुन भक्ति में लीन नज़र आ रहे हैं। साथ ही सिंगर का इंटरव्यू भी अब वायरल हो गया है।

Open in App
Advertisement
Tags :
BJP Narendra ModiHariharanSabne Tumhe Pukara Shri Ram Ji
Advertisement
Advertisement