शुद्धिकरण की रस्म ने ली एक्ट्रेस की जान, मेंढक के जहर ने उतारा मौत के घाट
Marcela Alcazar Rodriguez Death: एक मशहूर एक्ट्रेस के निधन की शॉकिंग खबर सामने आई है। एक जान-मानी एक्ट्रेस की जान चली गई है और उनकी मौत की वजह वाकई चौंका देने वाली है। अमेजोनियन मेंढक का जहर एक्ट्रेस की मौत का कारण बना है। अब एक्ट्रेस ने ये मेंढक का जहर क्यों पिया था और इसके बाद क्या-क्या हुआ वो सारी जानकारी सामने आ गई है। एक एक शुद्धिकरण अनुष्ठान में हिस्सा लेना इस एक्ट्रेस की जिंदगी के लिए बेहद खतरनाक साबित हुआ है।
33 साल की पॉपुलर एक्ट्रेस का निधन
मेक्सिको की 33 साल की पॉपुलर एक्ट्रेस मार्सेला अल्काजार रोड्रिगेज की दर्दनाक मौत हो गई है। दरअसल, मार्सेला अल्काजार रोड्रिगेज ने आध्यात्मिक एकांतवास के दौरान शुद्धिकरण की प्रक्रिया में हिस्सा लिया था। शुद्धिकरण करने के लिए उन्होंने अमेजोनियन मेंढक का जहर पी लिया और उन्हें इस रस्म में की इस हरकत से गंभीर डायरिया हो गया। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने ट्रेडिशनल साउथ अमेरिकन कॉम्बो सेरेमनी में हिस्सा लिया था। इस रस्म में पानी पीना, शरीर पर जलन होना और टॉक्सिक पदार्थों को साफ करने के लिए 'मेंढक का जहर' लेना शामिल होता है।
मेंढक के बलगम से हुई मौत
जो भी इसमें हिस्सा लेता है उस शख्स को करीब एक लीटर से ज्यादा पानी पीना पड़ता है। इसके बाद उसकी त्वचा पर छोटे-छोटे घाव बनाए जाते हैं और फिर उन घावों पर मेंढक का बलगम लगाया जाता है। मेंढक के बलगम में जहर होता है जो ब्लड प्रेशर को बढ़ा देता है और इसके कारण शख्स को उलटी होने लगती है। कभी-कभी इसके कारण डायरिया तक हो जाता है। मेंढक के बलगम से बेहोशी, चक्कर आना, होंठ और चेहरे पर सूजन भी आ सकती है। वैसे तो ये सभी लक्षण करीब आधे घंटे तक रहते हैं, लेकिन अगर ये जहर लम्बे समय तक शरीर में रह जाए तो दौरे भी पड़ सकते हैं और जान भी जा सकती है।
#Durango | Murió la actriz duranguense, Marcela Alcázar Rodríguez de 33 años, tras ser intoxicada con veneno de rana durante un supuesto retiro espiritual.
El responsable, Jesús Costly, quien ofrece este tipo de ceremonias en varias partes de #Mexico, se dio a la fuga. pic.twitter.com/oy5OgTt9iB
— El Bachoco (@LucioBahena_) December 4, 2024
यह भी पढ़ें: क्या डिप्रेशन में हैं Irrfan Khan के बेटे Babil? मां Sutapa Sikdar ने किया शॉकिंग खुलासा
ओझा की तलाश में पुलिस
ऐसा ही कुछ एक्ट्रेस मार्सेला अल्काजार रोड्रिगेज के साथ भी हुआ। मेंढक के जहर से उन्हें डायरिया हुआ और वो उल्टियां करनी लगीं। ऐसे में एक्ट्रेस को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, डॉक्टर भी एक्ट्रेस की जान बचा नहीं पाए। दस्त और उल्टी के बाद एक्ट्रेस की मौत हो गई। दूसरी तरफ अब इस मामले में पुलिस ओझा की तलाश में जुट गई है। मार्सेला अल्काजार रोड्रिगेज ने कुछ शार्ट फिल्म्स, सीरीज और मूवीज में काम किया था।