Pushpa 2 इस मामले में चूक गई, Allu Arjun नहीं तोड़ पाए प्रभास का ये रिकॉर्ड
Pushpa 2 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर एक्शन फिल्म पुष्पा 2 रिलीज के बाद से दर्शकों को अपनी तरफ खींच रही है। पहले दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया। इस तूफान ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। नॉन हॉलीडे पर रिलीज पुष्पा 2 अब वीकेंड पर जबरदस्त धमाल मचाने के लिए तैयार है। हालांकि बंपर कमाई कर रही अल्लू अर्जुन की फिल्म एक मामले में चूक गई है। दरअसल, जिस रिकॉर्ड को प्रभास ने अपनी फिल्मों के जरिए कायम किया है, उसे तोड़ने में पुष्पा 2 नाकामयाब साबित हुई है। आइए जानते हैं कैसे...
प्रभास का ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकी
बता दें कि साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 पैन इंडिया फिल्म है, जिसे 5 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज किया गया है। सऊदी अरब में भी कुछ कट के साथ फिल्म रिलीज हुई है। इसने सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में धमाल मचा दिया है। नॉर्थ अमेरिका में भी पुष्पा 2 पहले दिन जबरदस्त हिट साबित हुई। हालांकि पैन स्टार प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गई।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 ने पहले दिन तोड़े ये 10 बड़े रिकॉर्ड, वाइल्ड फायर की दुनिया भी हुई दीवानी
किसकी कमाई किससे ज्यादा
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती रुझानों के अनुसार पुष्पा 2 ने नॉर्थ अमेरिका में अपने प्रीमियर शो के लिए 3.33 मिलियन अमेरिकी डॉलर कमाए हैं। यह शानदार प्रदर्शन है लेकिन प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी के बनाए रिकॉर्ड से पीछे है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास की कल्कि 2898 एडी ने नॉर्थ अमेरिका में प्रीमियर शो में 3.9 मिलियन अमेरिकी डॉलर कमाए थे, जबकि उनकी बाहुबली 2- द कन्क्लूजन ने 4.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर कमाए थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुष्पा 2 का कलेक्शन देर शाम तक बढ़ा है और इसने ओपनिंग डे पर 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर से थोड़ी ज्यादा कमाई की है। इसके बाद नॉर्थ अमेरिका में यह आंकड़ा 4.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर (36.78 करोड़ रुपये) दर्ज किया गया। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले वीकेंड पर पुष्पा 2 क्या कमाल दिखाती है और क्या यहां निवेश की गई धनराशि को वापस ला सकेंगी।
इंडिया में तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड
इंडिया की बात करें तो अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर तबाही ला दी। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रीमियर डे पर यह फिल्म 175 करोड़ रुपये कमा ले गई। इसके साथ ही इसने हिंदी और साउथ की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म का खिताब हासिल कर लिया। प्रभास की बात करें तो एक्टर कल्कि 2898 एडी के बाद 'द राजासाब' में नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल 2025 में रिलीज होगी।