Pushpa 2 Stampede के वीडियोज पर पुलिस की वार्निंग, शेयर किए तो होगी जेल
Telangana News: हैदराबाद पुलिस ने फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान 4 दिसंबर को मची भगदड़ के फर्जी वीडियो जारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर चेतावनी जारी की है। पुलिस का कहना है कि मामले में कुछ लोग फर्जी वीडियो और खबरें प्रसारित कर रहे हैं। गौरतलब है कि हैदराबाद के RTC एक्स रोड्स के संध्या थिएटर में प्रीमियर के दौरान भगदड़ मच गई थी। जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी। वहीं, उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था।
यह भी पढ़ें:Bigg Boss 18 में इस बार भी डबल इविक्शन, जानें कौन-कौन हो सकता है बेघर
बेटे की हालत हैदराबाद के एक अस्पताल में गंभीर बनी हुई है। हैदराबाद पुलिस के अनुसार उनके हाथ कुछ वीडियो लगे हैं। जिनमें दावा किया जा रहा है कि तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के आने से पहले भगदड़ मची थी। कुछ वीडियो घटना की जांच के दौरान तथ्यों को लेकर लोगों के बीच शेयर किए जा रहे हैं। यह लोगों को गुमराह करने का प्रयास है। पुलिस ने ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है।
वीडियो पर भरोसा करने से पहले करें जांच
पुलिस ने बताया कि कुछ लोग ऐसा जांच को प्रभावित करने और लोगों के बीच भ्रम फैलाने के लिए कर रहे हैं। अगर झूठा प्रचार करते हुए कोई पुलिस के सामने आया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसा करने पर जेल भी हो सकती है। पुलिस ने झूठे वीडियो जारी कर बदनाम करने वालों को गंभीरता से लिया है। पुलिस ने दावा किया है कि उनका विभाग एक निर्दोष महिला की मौत के बाद लगातार पूरी निष्ठा से जांच में जुटा है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के प्रोमो में फिर ‘खेला’, जो दिखाया वो दो दिन तक नहीं आया
लेकिन इसके बाद भी सोशल मीडिया पर कई तरह की अटकलें फैलाई जा रही हैं। अगर किसी नागरिक के पास अतिरिक्त कोई सबूत है तो वह पुलिस को सौंप सकता है। पुलिस विभाग ने अनुरोध किया है कि मामले में किसी भी प्रकार का झूठ न फैलाया जाए। लोगों से अपील की गई है कि किसी भी वीडियो पर भरोसा करने से पहले उसका ठीक से सत्यापन कर लें।