Pyaar Ka Punchnama एक्ट्रेस की बेटी का 'रोचक' नाम रिवील, पिता ने हाथ पर गुदवाया
Sonnalli Seygall Daughter Name Reveal: 'प्यार का पंचनामा' एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने हाल ही में अपनी बेटी का इस दुनिया में वेलकम किया है। सभी को सोनाली सहगल और उनके पति आशीष सजनानी (Asheshl Sajnani) के ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार था। अब कपल ने फैंस की ये इच्छा भी पूरी कर दी है। सोशल मीडिया पर इन दोनों ने एक कोलैबोरेशन पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के जरिए कपल ने फैंस को न सिर्फ अपनी बेटी का नाम बताया है, बल्कि उसकी पहली झलक भी दिखा दी है।
क्या है सोनाली सहगल की बेटी का नाम?
सोनाली सहगल ने एक तस्वीर शेयर की है। ये फोटो बेहद स्पेशल है क्योंकि इसमें उनकी बढ़ी हुई फैमिली यानी उनकी बेबी की पहली झलक देखने को मिली है। फोटो में कपल अपनी बेटी के पांव दिखाते हुए अपने हाथों से दिल बना रहे हैं। अगर आप इस तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो आशीष सजनानी के हाथ पर आपको एक खास टैटू देखने को मिलेगा जिसका उनकी जिंदगी में अलग ही महत्व है। दरअसल, अब आशीष सजनानी ने अपने हाथ पर अपनी बेटी के नाम का टैटू गुदवा लिया है।
पोस्ट में दिखी सोनाली सहगल की बेटी की पहली झलक
एक्ट्रेस ने अपनी बेटी का बेहद यूनिक नाम रखा है। सोनाली सहगल ने अनाउंस किया कि 27 नवंबर 2024 को जन्मी उनकी बेटी का नाम 'शुकर ए सजनानी' (Shukar A Sajnani) है। वहीं, अब एक्ट्रेस के पति ने अपनी रिस्ट पर 'शुक्र' लिखवा लिया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए कपल ने एक लम्बा नोट भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'हमारी खूबसूरत बेटी को इंट्रोड्यूस कर रहे हैं शुकर- एक ऐसा नाम जो हमारे दिलों में जीवन भर के लिए आभार को दर्शाता है। वो हमारा छोटा-सा चमत्कार है, जो हमारे चारों ओर मौजूद प्यार, खुशी और आशीर्वाद की एक जीवंत वसीयत है।'
यह भी पढ़ें: कितने पढ़े-लिखे हैं Bigg Boss 18 के पॉपुलर कंटेस्टेंट्स? Vivian Dsena की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन कर देगी हैरान
पेरेंट्स ने बेटी का किया वेलकम
उन्होंने आगे कहा, 'उम्मीद है कि वो हर पल में ब्यूटी को पहचानते हुए बड़ी होगी और कृतज्ञता से भरी जिंदगी जीएगी, ठीक वैसे ही जैसे वो हमारे लिए शब्दों से परे एक ब्लेसिंग रही है। दुनिया में तुम्हारा स्वागत है, हमारी शुकर- हमारे चमत्कार का भरमार।' अब इस ;पोस्ट को सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स का प्यार मिल रहा है। सभी लोग शुकर के जन्म पर पेरेंट्स को बधाई दे रहे हैं और अपना प्यार बरसा रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स को बेबी का नाम भी काफी पसंद आया है।