whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rajinikanth की वो 5 फिल्में, जो आज तक रिलीज नहीं,जानें क्यों?

Rajinikanth Birthday: सुपरस्टार रजनीकांत आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने साउथ के अलावा कई हिंदी फिल्में ही हैं। हालांकि उनकी कुछ हिंदी फिल्में ऐसी रही हैं, जो कभी रिलीज नहीं हो सकीं।
10:03 AM Dec 12, 2024 IST | Jyoti Singh
rajinikanth की वो 5 फिल्में  जो आज तक रिलीज नहीं जानें क्यों
Rajinikanth Birthday.

Rajinikanth Birthday: साउथ के भगवान कहे जाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत को उनके फैंस थलाइवा के नाम से जानते हैं। उनके फैंस सिर्फ इंडिया में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हैं। आज सुपरस्टार अपना 74वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर फैंस और फिल्म स्टार्स रजनीकांत को बधाई देते हुए नहीं थक रहे। जाहिर है कि रजनीकांत ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। यही नहीं उन्होंने सबसे ज्यादा भाषाओं में फिल्में करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। हिंदी, तमिल, मराठी, बंगाली, कन्नड़, तेलुगु और मलयालम हर भाषा में रजनीकांत ने फिल्में की हैं।

Advertisement

इन हिंदी फिल्मों में दिखे रजनीकांत

रजनीकांत की हिंदी फिल्मों की बात करें तो उसमें ‘अंधा कानून’, ‘हम’, ‘चालबाज’ और ‘भगवान दादा’ शामिल हैं। सुपरस्टार ने अपने करियर में दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी, अमिताभ बच्चन और गोविंदा जैसे स्टार्स के साथ काम किया है। उनकी कुछ और हिंदी फिल्में भी रही हैं, जो कभी रिलीज नहीं हो सकीं। आज हम आपको ऐसी ही 5 फिल्मों के बारे में बताएंगे।

Advertisement

Advertisement

ये 5 फिल्में कभी नहीं हुईं रिलीज

टकराव

सुपरस्टार रजनीकांत ने साल 1986 में फिल्म ‘टकराव’ की थी। इस फिल्म में उनके साथ शत्रुघ्न सिन्हा, अनिता राज, अमरीश पुरी और प्रेम चोपड़ा अहम किरदार में थे। मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के प्रोड्यूसर का किसी बात पर झगड़ा हो गया था, जिस वजह से यह फिल्म रिलीज नहीं हो सकी।

यह भी पढ़ें: Vivian Dsena को फिर 'अपनों' से धोखा, अविनाश के बाद अब ईशा ने दिखाया असली रंग

रास्ता पत्थरों का

रजनीकांत की हिंदी फिल्म ‘रास्ता पत्थरों का’ साल 1984 में बननी शुरू हुई थी। इस फिल्म को बी. सुभाष ने डायरेक्ट किया था। फिल्म के कुछ पार्ट की शूटिंग हो गई थी लेकिन फिर अचानक फिल्म को बंद कर दिया गया। इसके बाद यह फिल्म दोबारा ना ही शुरू हुई और ना ही रिलीज हो सकी।

‘घर का भेदी’

रजनीकांत की एक और हिंदी फिल्म ‘घर का भेदी’ थी, जो साल 1990 में शुरू हुई थी। इस फिल्म में थलाइवा के अलावा अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित भी थीं। मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी थी लेकिन कुछ कारणों की वजह से इस फिल्म को रिलीज नहीं किया गया।

टकराव

रजनीकांत की फिल्म ‘टकराव’ में शत्रुघ्न सिन्हा, अनीता राज, अमरीश पुरी और प्रेम चोपड़ा जैसे स्टार्स थे। फिल्म का निर्माण 1986 में हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म प्रोड्यूसर्स के बीच झगड़े की वजह से रजनीकांत की यह फिल्म भी ठंडे बस्ते में चली गई।

शिनाख्त

रजनीकांत की एक और हिंदी फिल्म ‘शिनाख्त’ थी, जिसमें अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, सुजाता मेहता और परेश रावल समेत कई स्टार्स थे। जब फिल्म बनकर तैयार हो गई तो इसकी कहानी बिल्कुल ‘गंगा जमुना सरस्वती’  की तरह लगी। यही वजह थी कि इस फिल्म को सिनेमाघर नसीब नहीं हुआ।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो