whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Ranbir Kapoor की Ramayana को फिर लगा झटका, फोटोज लीक होने के बाद अब शुरू हुई कानूनी जंग

Ramayana In Legal Trouble: रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' एक बार फिर गलत कारणों से सुर्खियों में है। फिल्म को लेकर एक नई कंट्रोवर्सी सामने आई है। पहले सेट से लुक लीक होने के बाद इस बार फिल्म के कानूनी पचड़े में फंसने की खबर सामने आई है। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
12:37 PM May 10, 2024 IST | Ishika Jain
ranbir kapoor की ramayana को फिर लगा झटका  फोटोज लीक होने के बाद अब शुरू हुई कानूनी जंग
Ramayana In Legal Trouble

Ramayana In Legal Trouble: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'रामायण' (Ramayana) आने से पहले विवादों में फंसी हुई है। इस फिल्म की शुरुआत से ही कई पंगे हो रहे हैं। पहले फिल्म से स्टार्स के लुक सोशल मीडिया पर लीक हो गए और अब फिल्म ही कानूनी पचड़े में आ गई है। जब से फिल्म के बारे में जानकारी बाहर आई है तभी से इसका नाम विवादों से जुड़ा हुआ है। पहले तो रणबीर कपूर को फिल्म में राम के किरदार में लेने पर ही लोगों ने विरोध किया था। वहीं, अब निर्देशक नितेश तिवारी कानूनी मुश्किलों में है।

रामायण को लेकर कानूनी विवाद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स को लेकर अब मतभेद चल रहे हैं। फिल्म का प्राइमरी प्रोडक्शन हाउस 'अल्लू मंटेना मीडिया वेंचर्स एलएलपी' (Allu Mantena Media Ventures LLP) अब 'प्राइम फोकस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड' (Prime Focus Technologies Limited) से कानूनी लड़ाई लड़ रहा है। कहा जा रहा है कि सारा विवाद फिल्म के टाइटल को लेकर छिड़ा है। लड़ाई का मुद्दा है कि फिल्म के टाइटल के राइट्स किसे मिलने चाहिए।

क्या है मामला?

दरअसल, अप्रैल 2024 से ही इसे लेकर नेगोशिएशन चल रही थी लेकिन अधूरी पेमेंट के चक्कर में इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स का एग्रीमेंट पूरा नहीं हो सका। ऐसे में अब 'अल्लू मंटेना मीडिया वेंचर्स एलएलपी' का दावा है कि फिल्म के टाइटल 'रामायण' के राइट्स अब उन्हीं के पास रहेंगे। इतना ही नहीं 'प्राइम फोकस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड' द्वारा इसके इस्तेमाल और शोषण को उनके कॉपीराइट अधिकारों का उल्लंघन माना जाएगा।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss विनर MC Stan का ‘बूबा’ से ब्रेकअप, पोस्ट में ऐसा क्या था जो कर दिया डिलीट?

कब रिलीज होगी फिल्म?

वहीं, ऐसा दावा किया गया है कि 'प्राइम फोकस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड' का फिल्म के टाइटल पर कोई अधिकार नहीं है। अगर वो इसका दुरुपयोग करते हैं तो अधिकारों के बचाव में उनके खिलाफ कानूनी एक्शन भी लिया जा सकता है। हालांकि, अभी तक मेकर्स ने इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। बता दें, ये फिल्म साल 2025 में रिलीज होने वाली है। फिल्म में बॉलीवुड से लेकर साउथ के कई मशहूर सितारे नजर आने वाले हैं।

Catch us for latest Bollywood News, New Bollywood Movies update, Box office collection, New Movies Release , Bollywood News Hindi, Entertainment News, Bollywood Live News Today & Upcoming Movies 2024 and stay updated with latest hindi movies only on hindinews24online

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो