whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Ramoji film city से होती है अरबों की आमदनी, एशिया के इस स्टूडियो में ऐसा क्या है खास?

Ramoji film city: एशिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी रामोजी फिल्म सिटी एक बेहद पॉपुलर जगह है, जिसकी स्थापना रामोजी राव ने की थी। बता दें कि रामोजी फिल्म सिटी दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो कॉम्प्लेक्स है।
11:09 AM Jun 08, 2024 IST | Nancy Tomar
ramoji film city से होती है अरबों की आमदनी  एशिया के इस स्टूडियो में ऐसा क्या है खास
Ramoji film city

Ramoji film city: आज 8 जून को एशिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी के मालिक रामोजी राव का निधन हो गया है। उनके निधन से हर कोई बेहद दुखी है और सभी शोक जाहिर कर रहे हैं। रामोजी राव ही वो शख्स थे, जिन्होंने एशिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी रामोजी फिल्म सिटी की स्थापना की थी। बहुत सारे लोग इस खास जगह के बारे में जानते हैं। शायद ही कुछ ऐसे होंगे, जो इसके बारे में ना जानते हों, लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म स्टूडियो में ऐसा क्या खास है, जो ये इतना पॉपुलर है। अगर नहीं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। आइए आपको बताते हैं...

रामोजी फिल्म सिटी में क्या है खास?

रामोजी फिल्म सिटी दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो कॉम्प्लेक्स है। जी हां, इस स्टूडियो में फॉरेस्ट, गॉर्डन, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, अपार्टमेंट ब्लॉक, हवेली और वॉकशॉप जैसी तमाम सुविधाएं हैं। यहां पर फिल्मों की शूटिंग करने वालों के लिए एक सेंट्रल किचन भी है। इस फिल्म स्टूडियो में किसी भी फिल्म की कभी भी शूटिंग हो सकती है। रामोजी फिल्म सिटी में ऐसा है, जैसे एक शहर के भीतर कोई दूसरा शहर है। इस फिल्म सिटी में हर साल करीब 15 लाख पर्यटक आते हैं, जो इसकी खूबसूरती और सुविधाओं के दीवाने होते हैं। यहां पर कई बड़ी फिल्मों के सेट भी मौजूद हैं। रामोजी फिल्म सिटी में आकर आपको एकदम ऐसा महसूस होगा, जैसे आप एक अलग ही दुनिया में आ गए हैं।

फिल्म स्टूडियो से होती है अरबों की कमाई

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यहां हर साल आने वाले पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिलती है। पर्यटकों के लिए ये फिल्म स्टूडियो किसी बड़े आर्कषण के केंद्र से कम नहीं है और इससे फिल्म सिटी को अरबों की आमदनी होती है। इतना ही नहीं बल्कि यहां मौजूद तीन-सितारा होटल तारा और पंच सितारा होटल सितारा फिल्म स्टूडियो की सुंदरता में चार चांद लगाते है।

Ramoji film city

Ramoji film city

हर साल आते हैं पर्यटक

बता दें कि यहां मौजूद ये होटल यहां घूमने आने वाले लोगों और फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों के आराम के लिए हैं, जो लोगों को हर सुविधाएं देते हैं। इतना ही नहीं बल्कि फिल्म सिटी न्यूली वेड जोड़ों के लिए हनीमून पैकेज भी देती है और यहां बहुत से लोग अपना क्वालिटी टाइम बिताने के लिए भी आते रहते हैं। इसके अलावा यहां के कुछ सेट प्राचीन राजा-महाराजाओं के किलों की याद दिलाते हैं तो कुछ देश में बॉलीवुड का दर्शन कराते हैं।

यह भी पढ़ें- Ramoji film city क्यों है एशिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो? एक साथ कितनी फिल्मों की हो सकती है शूटिंग

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो