Rashmika Mandanna को लगी चोट? बीच में ही रुकी Salman Khan की Sikandar की शूटिंग
Rashmika Mandanna Injured: पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फिल्म 'सिकंदर' को लेकर सुर्खियों बनी हुई हैं, जिसमें वो बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) के साथ काम कर रही हैं। अभी इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है। कहा जा रहा है कि रश्मिका मंदाना घायल हो गई हैं और इस वजह से 'सिकंदर' की शूटिंग पर ब्रेक लग गया है।
रश्मिका मंदाना कैसे हुईं चोटिल?
रश्मिका मंदाना के चोटिल होने की खबर से उनके फैंस भी घबरा सकते हैं। रश्मिका को क्या हुआ है और उन्हें ये चोट कैसे आई है? चलिए पता करते हैं। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि रश्मिका मंदाना आज यानी 10 जनवरी से सलमान के साथ फिल्म सिकंदर का आखिरी शेड्यूल शुरू करने की तैयारी कर रही थीं। लेकिन इससे पहले की शूटिंग शुरू होती एक्ट्रेस जिम में खुद को चोटिल कर बैठीं। एक्ट्रेस के घायल होने के बाद फिल्म की फिल्म की शूटिंग को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है।
अब कैसा है रश्मिका मंदाना का हाल?
मीडिया को रश्मिका मंदाना के किसी करीबी ने बताया है कि अब एक्ट्रेस शूटिंग शुरू करने से पहले एक ब्रेक ले रही हैं ताकि वो ठीक हो सकें। बताया तो ये भी गया है आराम करने के बाद वो ठीक हो रही हैं और जल्द ही सेट पर लौट सकती हैं। आपको बता दें, ये फिल्म मार्च के महीने में रिलीज की जानी है, लेकिन अभी तक इस फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हुई है। हालांकि, मेकर्स को पूरा यकीन है कि वो तय समय पर शूटिंग पूरी करने में कामयाब हो जाएंगे।
एक्ट्रेस जल्द शुरू करेंगी शूटिंग
दूसरी तरफ अब फैंस इस बात से राहत महसूस करेंगे कि रश्मिका मंदाना को कोई सीरियस चोट नहीं आई है। जिम में उन्हें कोई इंजरी हुई है, जिसके बाद वो सलाह को मानते हुए रेस्ट कर रही हैं। आराम करने के बाद एक्ट्रेस ठीक होकर एक बार फिर दमदार वापसी करेंगी। उन्हें अगली बॉलीवुड फिल्म में देखने के लिए हर कोई एक्साइटेड है। 'एनिमल' (Animal) में भी रश्मिका मंदाना की खूब तारीफ हुई थी।