whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'जैसा करोगे वैसा भरोगे...' Raveena Tandon की Karmma Calling दिखाएगी गुरूर, बनावट और दिखावे की कहानी

Karmma Calling Teaser: रवीना टंडन ओटीटी पर अपना जलवा दिखाने को तैयार है। एक्ट्रेस की अपकमिंग सीरीज का टीजर रिलीज हो गया है।
04:38 PM Dec 15, 2023 IST | Nancy Tomar
 जैसा करोगे वैसा भरोगे     raveena tandon की karmma calling दिखाएगी गुरूर  बनावट और दिखावे की कहानी
instagram

Raveena Tandon, Karmma Calling Teaser: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन की अपकमिंग सीरीज (कर्मा कॉलिंग) का टीजर रिलीज हो गया है। एक्ट्रेस ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर नई सीरीज के टीजर को रिलीज किया है। साथ ही इस सीरीज की रिलीज डेट का भी ऐलान किया है।

Advertisement

जैसे ही अपकमिंग सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' का टीजर सामने आया, तो सोशल मीडिया पर छा गया। टीजर को देखकर साफ समझ आ रहा है कि इसमें सक्सेस और घमंड की कहानी देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें- बदन पर ये क्या लपेट आईं Urfi Javed? यूजर्स बोले- कुछ भी नहीं है आगे तुम्हारे

Advertisement

Advertisement

Raveena Tandon ने शेयर किया अपकमिंग सीरीज का टीजर

एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपनी आने वाली सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' के टीजर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसे साझा करते हुए अभिनेत्री ने इसके कैप्शन में लिखा है कि जैसा काम करोगे वैसा ही फल मिलेगा? कर्मा को बुलाने दो, मैं संभाल लूंगी। #हॉटस्टारस्पेशल #कर्माकॉलिंग, 26 जनवरी।

सक्सेस और घमंड की कहानी दिखाएंगी Karmma Calling

वहीं, अगर इस सीरीज के टीजर की बात करें तो ये बेहद शानदार है और इसमें वाइसओवर की जरिए दिखाया गया है कि ये सक्सेस और घमंड की कहानी पर आधारित हो सकती है। हालांकि टीजर को देखकर लग रहा है कि इस सीरीज की कहानी बेहद अलग होने वाली है।

यूजर्स दे रहे ऐसा रिएक्शन

वहीं, यूजर्स भी अब इस पर जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने इस पर लिखा कि बेसब्री से इसका इंतजार। दूसरे यूजर ने लिखा कि बेहद शानदार। तीसरे यूजर ने लिखा कि ये एकदम अलग लग रहा है। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर इस टीजर वीडियो पर कर रहे हैं।

लीड रोल में हैं रवीना टंडन

बता दें कि इस सीरीज को रुचि नारायण ने डायरेक्ट किया है। वहीं, रवीना टंडन सीरीज में लीड रोल में नजर आने वाली है। साथ ही उनका किरदार बेहद दमदार होने वाला है। जैसे ही सीरीज का टीजर आया तो सोशल मीडिया पर छा गया। वहीं, अब फैंस को इस सीरीज के स्ट्रीम होने का बेसब्री से इंतजार है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो