whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rohit Shetty का कभी टूटा हाथ, कभी आए टांके... चोट ऐसी कि जांघ से निकाल उंगली पर लगानी पड़ी खाल

Rohit Shetty Injuries: रोहित शेट्टी की फिल्मों में एक्शन कितना जबरदस्त होता है ये तो सभी जानते हैं लेकिन इसके पिछले रोहित शेट्टी की मेहनत कितनी है, उसका अंदाजा आज आपको भी हो जाएगा।
06:39 PM Sep 18, 2024 IST | Ishika Jain
rohit shetty का कभी टूटा हाथ  कभी आए टांके    चोट ऐसी कि जांघ से निकाल उंगली पर लगानी पड़ी खाल
Rohit Shetty Injuries

Rohit Shetty Injuries: रोहित शेट्टी आज बॉलीवुड के पॉपुलर डायरेक्टर हैं, साथ ही बेहतरीन स्टंटमैन भी हैं। रोहित शेट्टी एक दम अपने पिता के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। वो जिस तरह से बेहतरीन एक्शन स्टंट दिखा रहे हैं उन्हें इंडिया में तो इस मामले में कोई टक्कर नहीं दे सकता। लेकिन क्या आप जानते हैं हवा में यूं गाड़ियां उड़ाने वाले इस डायरेक्टर को कितनी तकलीफों का सामना करना पड़ता है? स्क्रीन पर तो सभी स्टंट बड़े आसान दिखते हैं, लेकिन इनके पीछे कितनी मेहनत लगती है दर्शक इसका अंदाजा नहीं लगा सकते।

Advertisement

रोहित शेट्टी कई बार सेट पर हुए घायल

अब रोहित शेट्टी ने खुद कुछ ऐसे खुलासे किए हैं जिन्हे जानने के बाद आप उनकी पहले से भी ज्यादा रिस्पेक्ट करने लगेंगे और उनकी फिल्मों को सम्मान की नजरों से देखेंगे। रोहित शेट्टी की फिल्में दूसरी बॉलीवुड फिल्मों की तरह यूं ही नहीं बन जाती! उनकी फिल्मों में जो एक्शन होता है उसे करने में सिर्फ पसीना नहीं निकलता, कभी खून निकलता है तो कभी हड्डियां टूट जाती हैं। रोहित शेट्टी भी अपनी फिल्मों की शूटिंग के दौरान खुद को घायल करवा चुके हैं। वो भी एक बार नहीं न जाने उन्होंने सेट पर कितने जख्म खाए हैं।

एक्शन करते हुए करवाया फ्रैक्चर

रोहित शेट्टी ने खुद एक बार अपने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा था कि 'इंडियन पुलिस फाॅर्स' (Indian Police Force) की शूटिंग के वक्त जब वो एक स्टंट कर रहे थे तो गाड़ी पलट गई थी। उन्होंने अपने हाथ की एक उंगली भी दिखाई और कहा, 'एक उंगली टेढ़ी है, फ्रैक्चर हुआ था, टूट गई थी।' रोहित शेट्टी ने इसके बाद दूसरी उंगली की चोट दिखाई और बताया कि ये चोट दूसरे एक्शन में लगी है। वो बोले कि पब्लिक को पता नहीं चलता कितनी मेहनत लगती है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Raj Anadkat हुए घायल, शूटिंग के दौरान पार कर दी सारी हद; वीडियो वायरल

Advertisement

गाड़ी के सीक्वेंस में बुरी हुई थी हालत

इसके अलावा उन्होंने रिवील किया कि एक बार उनके साथ ऐसा हादसा हो गया था, जिसमें उन्हें अपनी जांघ से स्किन निकलवाकर उंगली पर लगवानी पड़ी। उन्होंने उंगली दिखाते हुए कहा, 'उंगली पर जो स्किन है वो थाई से निकाली है। थाई पर पैच है। दोनों उंगलियों में टांके हैं। एक गाड़ी के सीक्वेंस में पूरा हाथ सूज गया था। हाथ नीला हो गया था, तो हाथ पर कट करना पड़ा, खून निकालने के लिए। 4 लीटर ब्लड निकला।' रोहित ने फिर दूसरे हाथ की कलाई दिखाई और बताया ये दूसरे सीक्वेंस में टूटा हुआ है। रोहित ने ये भी रिवील किया कि उनकी बॉडी आसानी से सून नहीं होती। आम लोगों को एक इंजेक्शन देना पड़ता है जबकि उन्हें 4 इंजेक्शन देने पड़ते हैं। उन्होंने बताया कि अब उनके घरवाले भी उन्हें कहने लगे हैं कि ये सब एक्शन खुद मत करो, लेकिन वो हैं कि मानते ही नहीं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो