क्या Smriti Irani जितनी सफल हो पाएंगी Anupamaa? टीवी की TRP में टॉप पर हैं Rupali Ganguly
Rupali Ganguly Follows Smriti Irani Footsteps: टीवी की पॉपुलर बहू अनुपमा यानी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने आज राजनीति में एंट्री मार दी है। एक्ट्रेस के BJP में शामिल होते ही हर तरफ उन्हीं के चर्चे हो रहे हैं। बता दें, जल्द ही एक्ट्रेस का जन्मदिन आने वाला है लेकिन इससे पहले ही उन्होंने अपने करीबियों को पार्टी और फैंस को तोहफा दे दिया है। अब ऐसा लग रहा है जैसे TRP के बाद राजनीति में भी अपना परचम लहराएंगी। लेकिन ये पहली बार नहीं है जब सबकी पसंदीदा और टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस जो TRP में बने रहने वाले शो में काम कर रही हो, वो अब राजनीति में उतरने वाली हो।
रुपाली से पहले स्मृति ने जमाए राजनीति में कदम
रुपाली गांगुली से पहले 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) फेम एक्ट्रेस स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने भी पॉलिटिक्स ज्वाइन कर फैंस को चौंका दिया था। बता दें, स्मृति ईरानी वो हैं जो कई साल से शोज में नजर नहीं आई हैं लेकिन फिर भी आज तक लोग एक्ट्रेस की शक्ल नहीं भूल पाए हैं। उन्होंने तुलसी वीरानी बनकर सभी के दिल पर एक छाप छोड़ दी है। उन्होंने इस रोल में इतनी दमदार एक्टिंग की थी कि आज भी न तो लोग उस शो को भूल पाए हैं और न ही स्मृति ईरानी को। हालांकि, स्मृति ने साल 2003 में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ज्वाइन कर ली।
#WATCH | Actress Rupali Ganguly joins BJP at the party headquarters in Delhi
She says, "...When I see this 'Mahayagya' of development, I feel that I should also take part in this...I need your blessings and support so that whatever I do, I do it right and good...'' pic.twitter.com/x7pT7oq0xB
— ANI (@ANI) May 1, 2024
क्या स्मृति के नक्शे-कदम पर चल रहीं रुपाली?
इसके बाद से ही उनका पूरा फोकस पॉलिटिक्स पर शिफ्ट हो गया। इस दौरान एक्ट्रेस को अपने बेहतरीन काम के बावजूद कई बार आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ता है। लेकिन स्मृति ईरानी इन सबके बीच एक मजबूत महिला और सफल पॉलिटीशियन के रूप में उभरी हैं। वो अपने काम को पूरी निष्ठा से पूरा कर रही हैं और जितनी सफल एक्ट्रेस थीं उतनी ही कामयाब राजनेता बन गई हैं। अब ऐसा लग रहा है जैसे रुपाली गांगुली भी उन्हीं के नक्शे कदम पर चल पड़ी हैं। अब स्मृति ईरानी के बाद रुपाली का राजनीतिक सफर कैसे होगा ये जानने के लिए तो फैंस भी बेताब हैं।
यह भी पढ़ें: BJP में शामिल Rupali Ganguly का Akshay Kumar से क्या है रिश्ता? खुद Anupamaa ने किया रिवील
TRP के बाद देश की सत्ता संभालेंगी एक्ट्रेस
BJP में शामिल होने के बाद वो कैसे इस नई दुनिया में खुद को स्थापित करती हैं ये वाकई देखने लायक होगा। TRP संभालने में तो ये दोनों कामयाब रही हैं लेकिन क्या देश की बागड़ोर रुपाली गांगुली वैसे ही संभाल पाएंगी जैसे स्मृति ईरानी ने संभाली है? इस सवाल के जवाब तो कुछ समय बाद ही मिल पाएंगे। फिलहाल तो एक्ट्रेस बेहद खुश हैं कि उन्होंने फाइनली टीवी के बाद राजनीति की नई पारी की शुरुआत कर दी है।