whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

2900 करोड़ की है Salman Khan की नेट वर्थ, इन बड़ी कंपनियों में लगा है भाईजान का पैसा

Salman Khan Net Worth: सलमान खान एक्टिंग के अलावा कहां-कहां से पैसे कमा रहे हैं शायद ये अभी तक फैंस नहीं जानते। उनके खुद के कई ब्रांड्स हैं और प्रोडक्शन हाउस भी, जिसकी बदौलत आज वो करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं।
02:55 PM Oct 18, 2024 IST | Ishika Jain
2900 करोड़ की है salman khan की नेट वर्थ  इन बड़ी कंपनियों में लगा है भाईजान का पैसा
Salman Khan Net Worth

Salman Khan Net Worth: सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। कथित तौर पर बिश्नोई गैंग ने फिर से भाईजान को धमकाया है। अब सलमान खान को लेकर सभी की चिंता बढ़ी हुई है। इसी बीच सलमान खान से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं। क्या आप जानते हैं दबंग खान की नेट वर्थ कितनी है? बॉलीवुड पर रूल करने वाला ये टाइगर बिजनेस वर्ल्ड में भी काफी आगे है। मीडिया रिपोर्स्ट के मुताबिक, सलमान खान की कुल संपत्ति 2900 करोड़ रुपये है। सलमान खान ने अपना पैसा बहुत सोच-समझकर इन्वेस्ट किया हुआ है। फिल्म प्रोडक्शन से लेकर फिटनेस और पर्सनल केयर ब्रांड्स में सल्लू ने निवेश किया हुआ है। तो चलिए जानते हैं उन्होंने किस-किस ब्रांड में इन्वेस्टमेंट किया है या कौन-सा ब्रांड शुरू किया है।

Advertisement

Salman Khan Films

सलमान खान सिर्फ फिल्में ही नहीं करते बल्कि उनका अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसका नाम 'सलमान खान फिल्म्स' है। इसकी शुरुआत आज से ठीक 13 साल पहले हुई थी। साल 2011 में सलमान खान ने एक्टिंग के बाद प्रोडक्शन की दुनिया में एंट्री मारी थी। 'बजरंगी भाईजान' (Bajrangi Bhaijaan) से लेकर नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली 'चिल्लर पार्टी' (Chillar Party) भी इस प्रोडक्शन हाउस ने ही बनाई है।

Being Human

सलमान खान का क्लोदिंग ब्रांड 'बीइंग ह्यूमन' बेहद पॉपुलर है। हर कोई इस ब्रांड से वाकिफ है। साल 2012 में सुपरस्टार ने इस ब्रांड को लॉन्च किया था। इस ब्रांड की एक खूबी ये भी है कि ये चैरिटेबल फाउंडेशन में अपना योगदान देता है। वैसे भी चैरिटी करने के लिए तो सलमान काफी जाने जाते हैं। वहीं, उनका ये ब्रांड सिर्फ इंडिया तक सिमित नहीं है, बल्कि मिडिल ईस्ट और यूरोप तक फैला हुआ है।

Advertisement

Advertisement

SK-27 Gym

कपड़ों के अलावा सलमान खान ने जिम और फिटनेस इक्विपमेंट ब्रांड में भी इन्वेस्ट किया है। वैसे भी सलमान खान बॉलीवुड में 6 पैक का ट्रेंड शुरू करने वाले पहले एक्टर हैं। उनकी फिटनेस ने ही बाकी एक्टर्स और फैंस को इंस्पायर किया है। ऐसे में सलमान ने साल 2019 में SK-27 Gym नाम की फिटनेस सेंटर की चेन खोली थी।

FRSH

फिटनेस के बाद सलमान ने अपना हाथ पर्सनल केयर ब्रैंड में भी आजमाया है। Scentials Beauty Care और Wellness Pvt. Ltd की पार्टनरशिप में उन्होंने FRSH ब्रैंड के साथ नई शुरुआत की।

Yatra.com

इसके बाद सलमान खान ने ट्रेवल कंपनी Yatra.com में भी इन्वेस्टमेंट किया है। एक्टर ने साल 2012 में इसके 5% शेयर खरीदे हैं जिससे उन्हें काफी फायदा हुआ।

यह भी पढ़ें: Avinash Mishra को है Shilpa Shirodkar से पर्सनल खुन्नस? शुरू से एक्ट्रेस को कर रहे टारगेट

Chingari

आज कल शार्ट वीडियो बनाने का ट्रेंड चल रहा है। इससे लोगों के घर चल रहे हैं और उन्हें तेजी से फेम भी मिल रहा है। ऐसे ही शार्ट वीडियो बनाने का एक पॉपुलर प्लेटफॉर्म है Chingari, जिसके सलमान खान ब्रांड एंबेसडर हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो