whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Samantha Ruth Prabhu का ताजा लुक देख क्यों फैंस को हुई टेंशन? सर्जरी या कुछ और?

Samantha Ruth Prabhu Changed Look: सामंथा रुथ प्रभु का लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट यूजर्स को हैरान कर रहा है। अब लोग सामंथा की हालत देखकर चिंता में पड़ गए हैं और उन्हें लेकर सवाल कर रहे हैं।
01:51 PM Aug 23, 2024 IST | Ishika Jain
samantha ruth prabhu का ताजा लुक देख क्यों फैंस को हुई टेंशन  सर्जरी या कुछ और
Samantha Ruth Prabhu Changed Look

Samantha Ruth Prabhu Changed Look: पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की फैन फॉलोइंग अब साउथ के साथ-साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी बढ़ती जा रही है। जबसे 'द फैमिली मैन' में फैंस ने सामंथा को देखा है हर कोई उनके लुक्स का दीवाना है। लेकिन अब जिस एक्ट्रेस की खूबसूरती पर फैंस फिदा थे अब उसी शक्ल को देखकर लोगों को चिंता हो गई है। दरअसल, अब सामंथा रुथ प्रभु कुछ बदली हुई नजर आ रही हैं। उनके चेहरे में लेटेस्ट बदलाव देखकर फैंस हैरान रह गए हैं।

सामंथा रुथ प्रभु को देख घबराए फैंस

बता दें, अब सोशल मीडिया पर सामंथा रुथ प्रभु का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सामंथा वॉक करती हुई नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग स्कर्ट पहनी हुई है। इस दौरान कुछ लोगों का ध्यान उनके एब्स पर ठहर गया तो कुछ लोग उनकी सेहत की चिंता करते नजर आए। दरअसल, कुछ लोगों को ये वीडियो देखने के बाद सामंथा रुथ प्रभु कमजोर लग रही हैं। फैंस को लग रहा है कि वो किसी स्ट्रेस में हैं।

बदल गया एक्ट्रेस का लुक

इतना ही नहीं अब कुछ लोग तो ये भी कह रहे हैं कि सामंथा रुथ प्रभु का चेहरा भी पहले से अलग लग रहा है। फैंस को सामंथा का चेहरा बदला-बदला दिख रहा है। अब एक फैन ने वीडियो देख निराश होते हुए लिखा, 'उसका वजन कम हो गया।' एक ने कहा, 'बहुत दुबली-पतली और चेहरा पहचान में नहीं आता।' एक यूजर ने लिखा, 'हे भगवान, उसका चेहरा इतना बदल गया है! जब तक मैंने कैप्शन नहीं पढ़ा, मैं उसे पहचान नहीं पाया! ढेर सारा प्यार।' किसी ने कहा, 'सर्जरी के जाल में फंसकर अपनी असली मासूमियत और खूबसूरती सब खो बैठी।'

यह भी पढ़ें: ‘हम तो आपको देखने आए हैं…’, KBC 16 में Amitabh Bachchan ने किया महिला से फ्लर्ट

फैंस ने लगाए आरोप

एक कमेंट आया, 'वो बहुत अलग दिख रही है... बोटॉक्स और फिलर्स के कारण उसने अपनी नेचुरल ब्यूटी खो दी है।' एक्ट्रेस के एक फैन ने कहा, 'वो खुश नहीं दिखती, उसकी मुस्कान गायब है।' कोई बोला, 'क्या वो सचमुच सामंथा है?' किसी ने कमेंट किया, 'सुंदर नहीं... अच्छी नहीं... इतनी सारी सर्जरी के बाद बूढ़ी और पहचान में न आने वाली लग रही हैं।' कोई कहता है, 'इसको क्या हुआ है बेचारी एक दम बीमार लग रही है?'

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो