Allu Arjun से तेलंगाना मिनिस्टर ने की बड़ी डिमांड, कहा- 'मृत महिला के परिवार को 20 करोड़ दो'
Pushpa 2 Stampede Case: 'पुष्पा 2' की कामयाबी एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) खुलकर एन्जॉय भी नहीं कर पा रहे हैं। फिल्म वैसे तो कई रिकॉर्ड तोड़ रही है और नए रिकॉर्ड सेट कर रही है, लेकिन इसी फिल्म के चक्कर में अल्लू अर्जुन जेल तक जा चुके हैं। 4 दिसंबर को हुए दर्दनाक हादसे के बाद से अल्लू अर्जुन कुछ लोगों के निशाने पर हैं। अपनी फिल्म के प्रीमियर में अल्लू अर्जुन को शामिल होना महंगा पड़ गया है। हैदराबाद के संध्या थिएटर में एक्टर को देखकर जो भगदड़ मैगी थी उसमे एक महिला की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें: Rajat Dalal ने Avinash Mishra को किया एक्सपोज, सीधा करैक्टर पर उठाए सवाल
मिनिस्टर ने अल्लू अर्जुन से की 20 करोड़ देने की डिमांड
मृत महिला के पति ने एक्टर के खिलाफ केस भी किया, जिसके बाद एक्टर को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि, बाद में तेलंगाना हाईकोर्ट ने अल्लू अर्जुन को जमानत दे दी। अब इस मामले में कोई उन्हें गलत तो कोई उन्हें सही ठहरा रहा है। इसी बीच अब तेलंगाना मिनिस्टर ने 'पुष्पा 2' एक्टर के सामने एक बड़ी डिमांड रख दी है। कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी (Komatireddy Venkat Reddy) ने अब इस मामले पर रिएक्ट किया है। तेलंगाना के मंत्री चाहते हैं कि अल्लू अर्जुन उस महिला के परिवार को 20 करोड़ रुपये चुकाएं, जो उनकी फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान मर गई थी।
'पुष्पा 2' के कलेक्शन से 20 करोड़ देकर परिवार की मदद की मांग
मीडिया से बात करते हुए कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने आलू अर्जुन के एक्शन्स को क्रिटिसाइज किया। उनका कहना है कि पहले से मिली चेतावनियों के बावजूद, प्रीमियर में अल्लू अर्जुन की मौजूदगी ने भीड़ को बेकाबू किया जिसकी वजह से महिला की मौत हो गई। कोमाटिरेड्डी बोले कि 'पुष्पा 2' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया है। ऐसे में एक्टर कम से कम कलेक्शन से 20 करोड़ निकालकर पीड़ित परिवार की मदद कर सकते हैं। मिनिस्टर ने आलू अर्जुन के इस एक्शन को लापरवाही भरा बताया है।
यह भी पढ़ें: Vivian Dsena या Chum Darang किसका कान्ट्रब्यूशन ज्यादा? Bigg Boss के घर में शुरू नया झगड़ा
अल्लू अर्जुन के घर के बाहर हुआ था प्रदर्शन
अब एक्टर मिनिस्टर की बात सुनकर 20 करोड़ रुपये उस मृत महिला के परिवार को देते हैं या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा। फिलहाल तो एक्टर इस मामले में कई मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। हाल ही में हैदराबाद में अल्लू अर्जुन के घर के बाहर प्रदर्शन भी देखने को मिला था। लोगों ने घर के परिसर में रखे गमले भी गुस्से में तोड़ दिए थे। इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तोड़फोड़ करने के आरोप में हिरासत में ले लिया था।