'सेट पर लोगों के लिए कुर्सियां खींचते थे शाहरुख खान', डायरेक्टर-एक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Tigmanshu Dhulia on Shahrukh Khan: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे चमकदार सितारों में से एक शाहरुख खान ने लगभग तीन दशकों तक न सिर्फ अपनी अदाकारी से बल्कि अपनी विनम्रता और पर्सनेलिटी से भी सबका दिल जीता है। शाहरुख के साथ फिल्म ‘दिल से’ में काम कर चुके डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया ने हाल ही में अपने इंटरव्यू में किंग खान के व्यक्तित्व को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
बस के फर्श पर सो जाते थे शाहरुख खान
तिग्मांशु ने 'मैशेबल इंडिया' के यूट्यूब चैनल के साथ एक इंटरव्यू में बताया है कि फिल्म ‘दिल से’ के दौरान जब उनके पास वैनिटी वैन नहीं थी, तो शाहरुख ने बस के फर्श पर सोने का फैसला लिया। उन्होंने शाहरुख खान को लेकर कहा कि 'जब हम लद्दाख में थे तो बस में लंच के समय वो बस के फर्श पर लेट जाते थे। उस समय हम सभी अंदर बाहर आते-जाते रहते थे, लेकिन उन्होंने कभी भी किसी को नहीं रोका। ये उनकी विनम्रता को दर्शाता है'। तिग्मांशु ने कहा सोते हुए शाहरुख के ऊपर से भी कोई गुजर जाता था तो भी वो किसी को कुछ नहीं कहते थे।
सेट पर सबके लिए कुर्सियां खींचते थे शाहरुख
फिल्म के सेट पर शाहरुख की सरलता को देखकर तिग्मांशु ने कहा, 'वह हमेशा सबके प्रति सम्मान दर्शाते हैं। वो कभी भी अपनी स्टारडम का अहंकार नहीं दिखाते।' तिग्मांशु ने ये भी याद किया कि जब उन्होंने ‘जीरो’ फिल्म में शाहरुख के साथ काम किया, तो वो और भी विनम्र और सहयोगी थे। डायरेक्टर-एक्टर ने कहा कि 'वो सभी के लिए कुर्सियां खींचते थे और पूछते थे कि क्या उन्होंने खाना खाया है। ये उनके संस्कारों की बात है।'
उन्होंने ये भी बताया कि शाहरुख जैसे बड़े सितारे द्वारा ऐसा सरलता भरा नेचर दिखाना बहुत प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि 'अगर कोई और ऐसा न करे, तो कोई बुरा नहीं मानता, लेकिन वो हमेशा ऐसा करते हैं। यही चीज उन्हें अद्वितीय बनाती है।'