Shahrukh Khan के टीचर एरिक डिसूजा का निधन, कभी जाहिर की थी मिलने की इच्छा
Shahrukh Khan Teacher Eric Steve D'Souza Passes Away: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के टीचर और मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के शिक्षक के रूप में फेमस ब्रदर एरिक डिसूजा का निधन हो गया है। एरिक डिसूजा के निधन से हर कोई बेहद दुखी है। लंबी बीमारी के बाद एरिक ने दुनिया को अलविदा कह दिया। गौरतलब है कि एरिक बीते कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे। एरिक के निधन से हर कोई बेहद दुखी है और उनके लिए दुआ कर रहा है।
शाहरुख से मिलने की थी इच्छा
गौरतलब है कि जून के महीने में एक नेता ने कहा था कि एरिक डिसूजा, शाहरुख खान से मिलना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया था। दरअसल, ये वीडियो किसी और ने नहीं बल्कि कांग्रेस नेता जरिता लैतफलांग ने शेयर किया था। 14 जून को उन्होंने अपने एक्स पर ये पोस्ट शेयर किया था और बताया था कि एरिक बीमारी हैं और वो शाहरुख खान से मिलना चाहते हैं।
I am deeply saddened to hear of the demise of Br. Eric Steve D'Souza. Brother D’Souza of St. Edmund’s School Shillong, of the Christian Brothers Congregation. He taught and led in other institutions too, but his legacy will always be special in Shillong, where he touched and… pic.twitter.com/ghPNnWDvrY
— abu metha (@abumetha) October 13, 2024
जरिता ने पोस्ट में क्या कहा?
इस पोस्ट में जरिता लैतफलांग ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने किंग खान से रिक्वेस्ट की थी कि वो समय निकालकर एक बार एरिक डिसूजा से मिल लें। अपने पोस्ट में जरिता लैतफलांग ने कहा कि आप कुछ मिनटों का समय निकालकर गोवा आ जाए और एरिक से मिल लें। मुंबई और गोवा में ज्यादा दूरी नहीं है और बस एक घंटे की फ्लाइट है।जरिता ने बताया था कि एरिक की हालत बिगड़ती जा रही है और उन्होंने बोलना भी बंद कर दिया। अपने वीडियो में जरिता ने कहा था कि मैं आपसे रिक्वेस्ट करती हूं कि आप शाहरुख खान भाई एरिक एस डिसूजा से मिल लें। आप ही हैं, जो उन्हें सुकून दे सकते हैं क्योंकि उनकी हालत रोज खराब हो रही है।
This feels like my final plea, my last attempt to reach out to @iamsrk to humbly request his presence by the side of Brother Eric S D'Souza. Each day, Brother 's health weakens, his condition worsening with every passing moment. Mumbai, just an hour away by flight, holds the… pic.twitter.com/9HaCjp5gLv
— Szarita Laitphlang,ज़रिता लैतफलांग (@szarita) June 14, 2024
कब होगा अंतिम संस्कार?
हालांकि अब एरिक हमारे बीच नहीं रहे हैं और उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए छोड़ दिया है। एरिक का अंतिम संस्कार बुधवार को मेघालय के उनके पैतृक स्थान शिलांग में किया जाएगा। फिलहाल उनके पार्थिव शरीर को गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, बम्बोलिम की मोर्चरी में रखा गया है।
To all those who may doubt, let me share this video that should dispel any uncertainties about the connection between @iamsrk and Brother Eric S D'Souza.
To those wondering why such a meeting matter, understand that Brother Eric was more than a stranger to him—he was a mentor,… pic.twitter.com/iHb24Blybw
— Szarita Laitphlang,ज़रिता लैतफलांग (@szarita) June 15, 2024
यह भी पढ़ें- Atul Parchure Funeral: राज ठाकरे हुए अंतिम संस्कार में शामिल, वीडियो में हर कोई दिखा मायूस