Shilpa Shetty ने तोड़ दिया मंदिर का अहम रूल? एक्ट्रेस की इस हरकत के बाद नोटिस जारी
Shilpa Shetty Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने काम से कम और कंट्रोवर्सी से ज्यादा जानी जा रही हैं। कभी उनके खिलाफ ED का एक्शन लिया जाता है, तो कभी एक्ट्रेस के पति को जेल की हवा खानी पड़ती है। हाल ही में तो शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट की पार्किंग से एक 80 लाख की BMW कर भी चोरी हो गई थी। वहीं, अब शिल्पा शेट्टी को लेकर एक और बड़ी कंट्रोवर्सी हो गई है। अब पूरा किस्सा एक मंदिर से जुड़ा हुआ है।
शिल्पा से टूटा मंदिर का कौन-सा खास नियम?
आपको बता दें, शिल्पा शेट्टी हाल ही में ओडिशा के भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची थीं। यहां से एक्ट्रेस की कई तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हुए थे। एक्ट्रेस फैंस के साथ भी फोटो खिंचवाती हुई नजर आई थीं। अब इस मंदिर को लेकर एक नया विवाद उठ खड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने इस मंदिर का एक ऐसा नियम तोड़ दिया है जिसके बाद एक नोटिस तक जारी कर दिया गया है।
शिल्पा की तस्वीरें से मचा बवाल
दरअसल, लिंगराज मंदिर का एक रूल है कि यहां तस्वीरें लेना मना है। शिल्पा शेट्टी को शायद इस नियम के बारे में पता नहीं था और उन्होंने वहां जमकर तस्वीरें खिंचवाई हैं। ऐसे में अब एक्ट्रेस की इस हरकत के बाद मंदिर के एक सेवादार और एक अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है। बता दें, शिल्पा शेट्टी सोमवार को एक इवेंट में हिस्सा लेने के लिए भुवनेश्वर गई थीं और इसी दौरान उन्होंने शाम को मंदिर में दर्शन भी किए। दर्शन करने के अलावा उन्होंने फोटो और वीडियो भी ले लिए और अब उन्हें लेकर बवाल चल रहा है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में बेघर होने के लिए 7 कंटेस्टेंट्स हुए ‘नॉमिनेटेड’, नाम भी रिवील
कारण बताओ नोटिस भी हुआ जारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मंदिर परिसर में कैमरा ले जाने पर रोक लगी हुई है। अब नोटिस जारी होने के बाद सात दिनों के अंदर सेवादार और अधिकारी को सफाई देनी होगी क्योंकि इन दोनों को शिल्पा शेट्टी के साथ तस्वीरों में देखा गया है। कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति भी जब इस मंदिर में आते हैं तो उन्हें भी कैमरा ले जाने की इजाजत नहीं मिलती। सभी बड़ी हस्तियों को परिसर में फोन न ले जाने को कहा जाता है। ऐसे में अब इस मामले पर एक्शन लिया गया है और सख्त कार्रवाई की बात की गई है।