whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bigg Boss 18 की रियल 'वैम्प' कौन? इन 3 कंटेस्टेंट से तगड़ा है कम्पटीशन

Bigg Boss 18 Vamps: 'बिग बॉस 18' में असली वैम्प कौन है ये पूरी दुनिया जान गई है। चिकनी-चुपड़ी बातें करके ये कंटेस्टेंट अपनों पर ही वार कर रही है और कुछ लड़कियां उन्हें इसमें भी तगड़ा कम्पटीशन दे रही हैं।
05:28 PM Dec 02, 2024 IST | Ishika Jain
bigg boss 18 की रियल  वैम्प  कौन  इन 3 कंटेस्टेंट से तगड़ा है कम्पटीशन
Bigg Boss 18 Vamps

Bigg Boss 18 Vamps: बिग बॉस के घर में हर साल कोई न कोई वैम्प जरूर दिखती है। लेकिन इस सीजन शो में हीरोइन कम और वैम्प ज्यादा हैं। यानी 'बिग बॉस 18' में एक दो नहीं कई वैम्प मौजूद हैं। लेकिन इतनी सारी फीमेल कंटेस्टेंट्स में असली वैम्प कौन है और उन्हें इस कम्पटीशन में किससे उन्हें मजबूत टक्कर मिल रही है? वो सारे नाम जानते हैं। आपको बता दें, इस सीजन घर में महिला कंटेस्टेंट्स की गिनती काफी ज्यादा है और सभी वक्त-वक्त पर गेम खेलती हुई नजर आ रही हैं।

Advertisement

सलमान खान ने रियल वैम्प को किया एक्सपोज?

हाल ही में असली वैम्प का चेहरा पूरी दुनिया के सामने आ गया है। खुद शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने 'बिग बॉस 18' की वैम्प को वीकेंड का वार पर एक्सपोज कर दिया है। आपको बता दें, ये टाइटल इस सीजन की सबसे सीनियर कंटेस्टेंट यानी शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) ने हासिल कर लिया है। शिल्पा ने शुरू से अब तक कई बार अपने ही दोस्त करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) को धोखा दिया है। शिल्पा-करण की पीठ में कई खंजर उतार चुकी हैं। अच्छी बनकर वो जो गेम खेल रही हैं वो ही उन्हें असली विलेन बनाता है।

शिल्पा को किससे मिल रही टक्कर?

इस सीजन में तो शिल्पा से कोई भी विलेन या वैम्प का टाइटल नहीं छीन सकता, लेकिन उन्हें मुकाबला जरूर दिया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं शिल्पा के बाद वो कौन-सी फीमेल कंटेस्टेंट्स हैं जो घर में वैम्प बन चुकी हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan) का है। सारा कभी चुड़ैल बनकर बाकी कंटेस्टेंट्स को आधी रात में डराती हैं तो कभी किसी की नाक में दम कर देती हैं। सारा एक बार विवियन के बेड पर कब्जा कर गई थीं। इतना ही नहीं वो एक बार ईशा के साथ हिंसा भी कर चुकी हैं और हाल ही में सारा ने करण के मुंह पर पानी भी फेंका था। इतना ही नहीं वो कभी किसी पर भी पर्सनल कमेंट मार देती हैं।

Advertisement

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या होता है ‘पेल्ली कुथुरु’? Sobhita Dhulipala ने शादी से पहले शेयर की खास रस्म की तस्वीरें

ईशा और कशिश भी बनीं घर की विलेन

ईशा सिंह (Eisha Singh) भी इस लिस्ट में शामिल हैं। ईशा ने हाल ही में राशन टास्क में जो भी किया था उस पर सलमान ने उन्हें फटकार भी लगाई थी। ईशा इससे पहले भी कई बार शो में दूसरों की चुगलियां करते हुए नजर आई हैं। कशिश कपूर (Kashish Kapoor) का नाम भी 'बिग बॉस 18' की वैम्प की गिनती में आता है। वो कब, किसे निशाने पर ले लें और कब, किसकी इज्जत की धजियां उड़ा दें कहा नहीं जा सकता।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो