whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sobhita Dhulipala ने अपनी शादी में किया Samantha Ruth Prabhu को कॉपी? फोटोज से मिला सबूत

Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala Wedding Photos: नागा और शोभिता की शादी की तस्वीरें वायरल होने के बाद एक अटपटी चीज सामने आई है। सामंथा और शोभिता दोनों की शादी की तस्वीरें हूबहू एक जैसी हैं। 
05:57 PM Dec 05, 2024 IST | Ishika Jain
sobhita dhulipala ने अपनी शादी में किया samantha ruth prabhu को कॉपी  फोटोज से मिला सबूत
Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala Wedding Photos

Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala Wedding Photos: नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला संग शादी करके अपने रिश्ते को नाम दे दिया है। कपल की वेडिंग फोटोज कल रात से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। पारंपरिक अंदाज में नागा और शोभिता ने शादी रचाई है और इनका वेडिंग लुक काफी चर्चा में बना हुआ है। लेकिन हमारे हाथ एक ऐसा सबूत लगा है जिससे साफ हो जाएगा कि शोभिता धुलिपाला ने शादी में अपनी सौतन यानी नागा चैतन्य की पहली पत्नी सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) को कॉपी किया है।

Advertisement

Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala Wedding Photos

शोभिता की शादी की तस्वीर

सामंथा और शोभिता की शादी की फोटोज में क्या है कॉमन?

नागा चैतन्य की दोनों शादियों में एक चीज कॉमन है और वो हैं उनकी वेडिंग फोटोज। दरअसल, दोनों शादियों में नागा की दुल्हन तो अलग हैं, लेकिन पोज एक ही है। अब नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की वेडिंग फोटोज सामने आते ही, सामंथा रुथ प्रभु संग नागा की पुरानी वेडिंग फोटोज भी इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं। अगर आप साथ में इन तस्वीरों को देखेंगे तो आपको समझ आएगा कि हम क्या कह रहे हैं।

Advertisement

Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala Wedding Photos

सामंथा की शादी की तस्वीर

Advertisement

सेम पोज में दिखीं सामंथा और शोभिता

एक फोटो में नागा और शोभिता एक-दूसरे के सिर पर हाथ रखे हुए नजर आ रहे हैं। दोनों मुस्कुराते हुए एक-दूसरे को देख रहे हैं। ऐसा ही सेम पोज सामंथा के साथ शादी करते हुए नागा ने पहले भी दिया था। वैसे तो ये एक रस्म की फोटो है जो हर साउथ इंडियन वेडिंग में होती है, लेकिन इसे देखकर लोगों को सामंथा की याद आ गई है। इसके अलावा एक तस्वीर है जिसे देखकर लग रहा है कि नागा ने अपनी सामंथा संग वेडिंग फोटो रिक्रिएट की है, बस इस बार उनकी दुल्हन बदल गई है।

यह भी पढ़ें: वीकेंड का वार में इन 5 कंटेस्टेंट्स की क्लास लेंगे Salman Khan, हरकतें ही ऐसी

सामंथा के फैंस हुए दुखी

पहले नागा और सामंथा की एक चादर के पीछे से तस्वीर सामने आई थी। बिल्कुल ठीक वैसी ही फोटो नागा की दूसरी शादी से वायरल हुई है। अब ये बस इत्तेफाक है या कुछ और? लेकिन इन तस्वीरों को देखकर लोग एक तरफ शोभिता पर कॉपी करने का आरोप लगा रहे हैं। तो दूसरी तरफ सामंथा को याद कर उनके लिए दुखी हो रहे हैं। दरअसल, कुछ लोगों के लिए आज भी ये सच एक्सेप्ट करना मुश्किल है कि नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु अब कभी साथ नहीं होंगे।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो