whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

हैकर्स ने फिल्ममेकर की इंटीमेट तस्वीरें लीक कीं, पर्सनल लैपटॉप चुरा घटना को दिया अंजाम

Spanish Director Patricia Franquesa: मशहूर स्पैनिश फिल्ममेकर पेट्रीसिया फ्रांकेसा (Patricia Franquesa) को हैकर्स ने प्राइवेट फोटोज लीक करने की धमकी देते हुए कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो उनकी सारी फोटोज वायरल कर देंगे। बता दें कि हैकर्स ने फिल्ममेकर की कुछ फोटोज फैमिली संग शेयर कर दी।
11:53 AM Jun 17, 2024 IST | Nancy Tomar
हैकर्स ने फिल्ममेकर की इंटीमेट तस्वीरें लीक कीं  पर्सनल लैपटॉप चुरा घटना को दिया अंजाम
Patricia Franquesa

Spanish Director Patricia Franquesa: फिल्म इंडस्ट्री में कई बार ऐसी चीजें होती हैं, जो हजम करने लायक नहीं होती। ना सिर्फ आम इंसान बल्कि बड़े सेलेब्स के साथ भी अक्सर बुरी हरकतें हो जाती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ मशहूर स्पैनिश फिल्ममेकर पेट्रीसिया फ्रांकेसा (Patricia Franquesa) के साथ। जी हां, एक बार जब पेट्रीसिया फ्रांकेसा का लैपटॉप चोरी हो गया था और हेकर्स ने उनसे कहा कि अगर फिरौती की रकम नहीं दी तो वो पेट्रीसिया की प्राइवेट फोटोज लीक कर देंगे। हालांकि हैकर्स ने कुछ फोटोज फिल्ममेकर की फैमिली संग शेयर कर दी थी।

पेट्रीसिया फ्रांकेसा ने किया घटना का जिक्र

इस किस्से के बारे में बात करते हुए फिल्ममेकर पेट्रीसिया फ्रांकेसा ने बताया कि साल 2019 में जब मैं एक कैफे में बैठी थी, तब चोरों ने मेरा लैपटॉप चुरा लिया था। इस बारे में बात करते हुए फिल्ममेकर ने आगे कहा कि लैपटॉप को चोरी करने के तीन महीने बाद चोरों ने मुझसे पैसों की डिमांड की और कहा कि अगर मैंने उन्हें पैसे नहीं दिए तो वो मेरी प्राइवेट फोटोज लीक कर देंगे। पेट्रीसिया ने कहा कि मैं नहीं जानती थी कि जिन लोगों ने लैपटॉप चुराया है वो हैकर्स हैं या कौन?

Patricia Franquesa

Patricia Franquesa

खुद को कंट्रोल करने का तरीका

इसके आगे उन्होंने कहा कि इस सिचुएशन में मैंने खुद को कंट्रोल करने के बारे में सोचा और इसलिए मैंने इस घटना पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाने की सोची, जिसमें पूरी घटना का विवरण दिया। उन्होंने कहा कि इस घटना पर डॉक्यूमेंट्री बनाना मेरा खुद को कंट्रोल करने का तरीका था और ये मैंने खुद को बचाने के लिए किया, जो मेरे लिए भी एक अलग एक्सपीरियंस होने वाला था। फ्रांकेसा ने कहा कि मेरे लिए इस सिचुएशन में ये सब करना बड़ी बात थी। हालांकि इससे मुझे मदद मिल रही थी।

फैमिली संग शेयर की फोटोज

पेट्रीसिया ने कहा कि किसी भी इंसान के लिए इस तरह की सिचुएशन में काम करना किसी बड़ी परीक्षा से कम नहीं, लेकिन ये एक जोखिम भरा काम है, क्योंकि पूरी दुनिया इसको देखती है। चूंकि लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं तो ऐसे में ये और भी मुश्किल हो जाता है कि आप इसे किस तरह से पेश करते हैं। फिल्ममेकर ने आगे कहा कि मेरे परिवार के लिए ये सबसे मुश्किल घड़ी थी क्योंकि हैकर्स ने मेरे फ्रेंड्स, परिवार और सहकर्मियों को कुछ फोटो लीक कर दी थी। इसको लेकर वो बहुत सीरियस थे।

Patricia Franquesa

Patricia Franquesa

डॉक्यूमेंट्री में हैकर्स का जिक्र

फ्रांकेसा ने अपनी डॉक्यूमेंट्री में इस पर एक्शन लेते हुए बताया है कि कैसे उन्हें सीसीटीवी फुटेज की जांच करवाई और पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों की पहचान को गुप्त रखते हुए अरेस्ट किया। डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया कि कैसे फिल्ममेकर के लैपटॉप को तीन लोग चुरा लेते हैं। डॉक्यूमेंट्री में इन तीनों के फेस को बलर कर दिया गया है और पहचान छुपाई गई है, लेकिन पुलिस की परवाह किए बिना हैकर्स फ्रांकेसा से जबरन वसूली करने के अपने प्रयास जारी रखते हैं।

यह भी पढ़ें- Zaheer Iqbal की बहन कौन? क्या Sonakshi Sinha की होने वाली ननद भी फिल्म दुनिया से रखती हैं रिश्ता?

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो