whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'पैनिक अटैक आए, नहीं मिली 21 लाख की फीस...', Palak Sindhwani ने TMKOC मेकर्स पर लगाए आरोप

TMKOC Controversy: पलक सिधवानी पर मेकर्स ने कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करने के आरोप लगाए हैं। अब एक्ट्रेस ने भी इस मामले पर पलटवार करते हुए अपनी सफाई दी और एक पोस्ट भी शेयर किया है।
12:29 PM Sep 27, 2024 IST | Ishika Jain
 पैनिक अटैक आए  नहीं मिली 21 लाख की फीस      palak sindhwani ने tmkoc मेकर्स पर लगाए आरोप
TMKOC Controversy

TMKOC Controversy: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) अब टीवी का सबसे विवादित शो बन चुका है। इस शो में काम कर चुके कई एक्टर्स खुद को इससे अलग कर चुके हैं और कुछ ने तो खुलेआम मेकर्स पर आरोप भी लगाए हैं। किसी ने मेकर्स पर सेट पर बदतमीजी करने के इल्जाम लगाए हैं तो किसी ने फीस न चुकाने की बात कही है। वहीं, अब इस लिस्ट में सोनू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पलक सिधवानी (Palak Sindhwani) भी जुड़ गई हैं। पलक और तारक मेहता के मेकर्स के बीच अब एक बड़ा विवाद हो गया है।

Advertisement

पलक सिधवानी पर लगा गंभीर आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि शो के प्रोडक्शन हाउस 'Neela Film Productions' ने कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करने के लिए पलक सिधवानी को कानूनी नोटिस भेजा है। इस नोटिस में दावा किया गया है कि पलक के कॉन्ट्रैक्ट के उल्लंघन करने के कारण न सिर्फ प्रोडक्शन कंपनी बल्कि सोनू के किरदार को भी नुकसान हुआ है। कहा जा रहा है कि पलक के कॉन्ट्रैक्ट की शर्त के मुताबिक बिना लिखित कंसेंट के किसी और प्रोजेक्ट में काम किया है। इसके लिए उन्हें कई बार चेतावनी भी दे गईं, लेकिन जब कुछ नहीं हुआ तो प्रोडक्शन हाउस को उन्हें लीगल नोटिस ही भेजना पड़ा।

पलक ने खोली मेकर्स की पोल

अब पलक सिधवानी ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए शो के मेकर्स पर कई संगीन आरोप लगाए हैं। पहले उन्होंने इन सभी रूमर्स को गलत ठहराया था और कहा था कि उन्हें कोई लीगल नोटिस नहीं भेजा गया है। पलक ने कहा था कि उन्होंने मेकर्स को अपना शो छोड़ने का फैसला बता दिया है। जिसके बाद उन्हें कहा गया था कि एक मेल आएगा जिस पर उन्हें अपना रेजिग्नेशन लेटर भेजना होगा, लेकिन ऐसा कुछ कभी हुआ ही नहीं। अब पलक ने मेकर्स पर आरोप लगाया है कि वो जानकर उनके रेजिग्नेशन को अप्रूव करने में देरी कर रहे हैं। साथ ही कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने की खबरें मीडिया तक पहुंची हैं ये देखकर भी एक्ट्रेस हैरान हैं।

Advertisement

पलक सिधवानी ने क्यों छोड़ा शो?

अब पलक सिधवानी का कहना है कि उन्होंने प्रोडक्शन हाउस को शो छोड़ने का फैसला सुनाया तो टीम ने ये प्लान बनाया कि वो उन पर ये आरोप लगाएंगे। पहले उन्हें ब्रांड एंडोर्समेंट से कोई समस्या नहीं थी। अब एक्ट्रेस इस मामले पर कानूनी सलाह ले रही हैं और वही करेंगी जो उनके करियर के लिए सही होगा। पलक ने शो छोड़ने का कारण अपनी हेल्थ और प्रोफेशनल ग्रोथ बताया है। उन्होंने कहा कि कई मीटिंग्स के बावजूद अभी तक कोई हल नहीं निकला है और ये शोषण है। पलक बोलीं कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि 5 साल काम करने के बावजूद उनके साथ ये सब किया जाएगा।

TMKOC Controversy

पलक सिधवानी ने पोस्ट शेयर कर दिया हिंट

Advertisement

यह भी पढ़ें: Ammy Virk कैसे चुनते हैं अपना गाना? Sargun Mehta की न पर टिका होता है फैसला

एक्ट्रेस ने मेकर्स पर किया पलटवार

अब उन्होंने उल्टा मेकर्स पर उन्हें मानसिक रूप से परेशान करने के आरोप लगा दिए हैं। उनका दावा है कि प्रोडक्शन हाउस और उनकी टीम की वजह से उन्हें मेंटल ट्रॉमा हुआ है, साथ ही उनके साथ सेट पर गलत व्यवहार हुआ है। इतना ही नहीं पलक ने खुलासा किया कि उन्हें सेट पर पैनिक अटैक तक आया है, जिस पर ध्यान नहीं दिया गया। आखिर में उन्होंने ये भी रिवील किया कि उनकी 21 लाख रुपये की फीस का अभी तक भुगतान नहीं हुआ है। अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस मामले पर घुमा कर बात की है। उन्होंने प्रार्थना करते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की है और लिखा है, 'अगर आप सच के साथ सही रास्ते पर हैं, तो आपकी जीत होगी।'

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो