The Buckingham Murders X Review: जासूस बनीं करीना कपूर ने जीता दिल या किया निराश? पढ़ें रिव्यू
The Buckingham Murders X Review: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर की मच अवेटेड फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है, जिसके ट्रेलर ने पहले ही फैंस का दिल जीत लिया था। मर्डर, सस्पेंस और जासूसी पर आधारित इस फिल्म में करीना कपूर एक ब्रिटिश-इंडियन जासूस का किरदार प्ले कर रही हैं। आज 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'द बकिंघम मर्डर्स' को देखने के बाद ऑडियंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने रिव्यू शेयर करने शुरू कर दिए हैं। आइए जानते हैं कि दर्शकों को करीना कपूर की ये फिल्म कैसी लगी है?
क्रिटिक्स को कैसी लगी द बकिंघम मर्डर्स?
करीना कपूर की फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' को लेकर अब तक जो रिएक्शन सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं, उससे तो यही लग रहा है कि इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीतने में कामयाबी हासिल कर ली है। वहीं क्रिटिक्स को भी करीना कपूर की फिल्म काफी पसंद आई है। क्रिटिक्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए 'द बकिंघम मर्डर्स' को स्ट्रॉन्ग इमोशनल और एक सिनेमैटिक पावरहाउस करार देते हुए फिल्म की तारीफ की है।
सोशल मीडिया पर कैसे मिल रहे रिव्यू?
फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद ऑडियंस फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू दे रही है। साथ ही करीना कपूर की परफॉर्मेंस को दिल जीतने वाला बता रही है। दर्शक फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इस बीच एक यूजर ने लिखा, 'द बकिंघम मर्डर्स ऐसी फिल्म है, जो विशिष्ट शैली की सीमाओं को पार करने का दम रखती है। करीना कपूर की एक्टिंग लाजवाब है और हंसल मेहता का निर्देशन बेहतरीन।'
#TheBuckinghamMurderReview 👇#TheBuckinghamMurder stands out as a film that transcends typical genre boundaries, offering a rich, engaging thrilling experience with #KareenaKapoorKhan standout performance and #HansalMehta directorial finesse, it's a film that provokes thought,… pic.twitter.com/pbGRcNJXZI
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) September 13, 2024
दूसरे यूजर ने लिखा, 'द बकिंघम मर्डर्स बेहतरीन ड्रामा प्रेजेंट करती है। फिल्म आगे बढ़ते हुए कई सारी परतें खोलती है। करीना कपूर अपने किरदार में जंच रही हैं। फिल्म एक इमोशनल और डेप्थ एंगल को दिखाती है। रेखा भारद्वाज के गाने शानदार है।' एक अन्य यूजर ने फिल्म को जबरदस्त बताते हुए इसकी तारीफ की है।
‘A captivating & intricately woven thriller…’#HansalMehta delivers yet another fine drama, this time in the form of an intriguing investigative thriller with loads of layers. #KareenaKapoor owns her role and carries the film on her strong shoulders.… pic.twitter.com/OOvFUWtdBB
— RJ🇬️9⃣ Divya (दिव्य) Solgama (@DIVYASOLGAMA) September 10, 2024
यह भी पढ़ें: हार्दिक-जैस्मीन के डेटिंग रूमर्स से टूटा Natasa का दिल, क्रिप्टिक पोस्ट में लिखा-वफादारी पीठ पीछे…
यहां देखें अन्य यूजर्स के रिएक्शन
#TheBuckinghamMurders : A SOLID INVESTIGATIVE THRILLER
Please watch it in its original form & not the Hindi dub #KareenaKapoor is brilliant in every frame in a film that dwells deep on the journey of a grieving parent.
Momentarily loses grip but regains it with its climax 👏🏻 pic.twitter.com/IgjcOQuJi3
— ANMOL JAMWAL (@jammypants4) September 13, 2024
An innocent victim.. a volatile neighbourhood.
Book your tickets now.
#TheBuckinghamMurders in cinemas now.#KareenaKapoorKhan #ShobhaKapoor @EktaaRKapoor @mehtahansal @balajimotionpic @MahanaFilms @tipsofficial @PenMovies @mitublange pic.twitter.com/LaONB3p2st
— Mind Blowing Films (@MBFWorld) September 13, 2024
Melancholy has a muse in #KareenaKapoorKhan. Stripped off all her effervescence, one of the most vibrant forces of silver screen transforms into a sublime portrait of sadness in Hansal Mehta’s #TheBuckinghamMurders. Review: https://t.co/sjLm6gOAZG
— Sukanya Verma (@SukanyaVerma) September 13, 2024
#TheBuckinghamMurders #Review #KareenaKapoorKhan 💖Brings An Emotional Depth to a Gripping Crime Thriller Smartly Executed @mehtahansal
(⭐️⭐️⭐️⭐️)
Authentic Look & Setting of England Adds to the Narrative Highlighting Her Emotional Journey @EktaaRKapoor @NetflixIndia @BTL_Balaji pic.twitter.com/ZjYuSO7OMz— HEMANT SANGANEE (@HemantSanganee) September 13, 2024
गौरतलब है कि फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' में करीना कपूर ब्रिटिश-इंडियन जासूस जसमीत भामरा के किरदार में हैं। फिल्म की पूरी उन्हीं के इर्द-गिर्द बुनी गई है। कहानी कुछ ऐसी है कि फिल्म में जसमीत ने हाल ही में अपने बच्चे को खो दिया है। इसके बाद उन्हें बकिंघम में एक 10 साल के बच्चे की हत्या की जांच सौंपी जाती है। अब जसमीत भामरा इस केस को सॉल्व कर पाती हैं या नहीं इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी। बता दें कि फिल्म में करीना कपूर के अलावा रणवीर बरार, रक्कू नाहर, आशा टंडन और कपिल रेडकर समेत कई कलाकार अहम भूमिका में हैं।