The Sabarmati Report: टैक्स फ्री होने के बाद इतने रुपये में मिलेगी फिल्म की टिकट, जानिए पूरा गणित
The Sabarmati Report Tax Free: विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है। फिल्म 27 फरवरी 2002 को हुए 'गोधरा कांड' पर बनी है। जहां साबरमती एक्सप्रेस के डिब्बे में जलकर 59 लोगों की मौत हो गई थी। फिल्म के डायरेक्टर धीरज सरना का दावा है कि यह फिल्म 22 साल बाद सच्चाई को सामने लाने में कामयाब हुई है। फिल्म की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तारीफ की है। इस फिल्म को कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी देखा, जिसके बाद इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि फिल्म टैक्स फ्री होने के बाद कितने रुपये में देखी जा सकेगी।
इस तरह कम होंगे पैसे
उदाहरण के लिए ग्रेटर नोएडा स्थित एक सिनेमाघर में इस फिल्म की टिकट 130 रुपये से लेकर 160 रुपये तक मिल रही थी। 160 रुपये के टिकट की बात करें तो इसमें 12.21 सीजीएसटी और 12.21 रुपये एसजीएसटी लग रहा था। इस टिकट की नेट प्राइस 135.58 रुपये थी। इस तरह अब ये टिकट टैक्स फ्री होने के बाद 25.42 रुपये सस्ती मिलेगी। यानी इस टिकट पर करीब 15 प्रतिशत की कटौती होगी और इसकी नेट प्राइस 135.58 रुपये में खरीदा जा सकेगा। हालांकि कई सिनेमाघरों में शुक्रवार से लेकर रविवार तक टिकट का प्राइस अलग-अलग हो सकता है, लेकिन किसी भी टिकट पर करीब 15 प्रतिशत की कटौती देखने को मिल सकती है। उदाहरण के तौर पर 500 रुपये के टिकट को अब 425 रुपये तक में खरीदा जा सकेगा।
फिल्म The Sabarmati Report को हम उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करेंगे। pic.twitter.com/jyyijF2BN2
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 21, 2024
यूपी के सीएम ने क्या कहा?
यूपी के सीएम ने कहा- फिल्म ने सच्चाई को सामने लाने का सार्थक प्रयास किया है। कारसेवकों पर गोधरा स्टेशन के पास जो हुआ, उस सच्चाई को झुठलाने का हर स्तर पर प्रयास हुआ, लेकिन अब सच्चाई सामने आई है। हम फिल्म की पूरी टीम को बधाई देते हैं। हम इसे टैक्स फ्री करने जा रहे हैं।
#WATCH | Lucknow: Actor Vikrant Massey says, "The Uttar Pradesh government has made this (The Sabarmati Report) film tax-free. I want to thank Yogi Adityanath ji...This is an important film and I appeal to everyone to go and watch this film..." pic.twitter.com/IxaXjshaPe
— ANI (@ANI) November 21, 2024
ये भी पढ़ें: ‘भूल भुलैया 3′ या कंगुआ’, बॉक्स ऑफिस पर किसका बज, ‘सिंघम’ ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को दी मात
विक्रांत मैसी बोले- सीएम का आभार
वहीं लखनऊ में मौजूद एक्टर विक्रांत मैसी ने कहा- मैं सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। यह हमारी फिल्म के एक महत्वपूर्ण बात है। ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। जिसे लोगों तक पहुंचने में 22 साल लग गए। फिल्म को टैक्स फ्री करने पर काफी खुशी है।
ये भी पढ़ें: The Sabarmati Report पर बोले PM मोदी, ‘जो सच होता है वो सामने आ ही जाता है’