Year Ender 2024: कोई गया जेल, किसी ने जड़ा चांटा; सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की ये 5 बड़ी कॉन्ट्रोवर्सीज कर देंगी हैरान
Top 5 Social Media Influencer Controversies: साल 2024 खत्म होने वाला है और इस साल काफी कुछ ऐसा हुआ है जिसे भुलाया नहीं जा सकता। सोशल मीडिया की ताकत तेजी से बढ़ रही है और इन्फ्लुएंसर्स तो बड़े-बड़े सेलेब्स को टक्कर दे रहे हैं। हालांकि, इस साल कुछ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स कॉन्ट्रोवर्सीज से घिरे हुए नजर आए। पूरा साल कुछ न कुछ होता रहा, जिसके चलते इन 5 बड़े इन्फ्लुएंसर्स के कारनामे और इनकी पर्सनल लाइफ पब्लिक में तमाशा बन गई। तो चलिए जानते हैं इस साल की 5 सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सीज जिन्होंने इन्फ्लुएंसर्स को पब्लिक अटेंशन में रखा।
जब जेल पहुंचे एल्विश यादव
'बिग बॉस ओटीटी 2' (Bigg Boss OTT 2) के विनर और पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) सबसे विवादित इन्फ्लुएंसर बन चुके हैं। उन पर मनी लॉन्ड्रिंग और रेव पार्टी करने जैसे संगीन आरोप लगे हैं। बीते साल नवंबर में हुई एक रेव पार्टी से एल्विश का कनेक्शन जुड़ा था। पुलिस ने जब जांच की तो यूट्यूबर गिरफ्तार हो गए। एल्विश ने कई दिन जेल की सलाखों के पीछे कांटे हैं और इस दौरान उनके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल था। हालांकि, बाद में एल्विश को जमानत मिल गई और ED अभी भी उन पर शिकंजा कसे हुए है।
मैक्सटर्न और एल्विश की मारपीट
जयपुर के एक रेस्टोरेंट से एल्विश का किसी को थप्पड़ मारते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। ये कंट्रोवर्सी ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि इस थप्पड़ कांड के बाद उनका और यूट्यूबर मैक्सटर्न (Maxtern) का मारपीट करते हुए वीडियो वायरल हो गया था। एल्विश ने मैक्सटर्न को बुरी तरह से पीटा था, जिसके बाद मैक्सटर्न ने एल्विश के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई और अटेम्प्ट टू मर्डर का आरोप लगाया। हालांकि, बाद में दोनों ने सुलह कर ली थी।
गौरव तनेजा और रितू राठी के रिश्ते में दरार
ऋतु राठी का एक वीडियो वायरल हो गया था और इसके बाद कपल की पर्सनल लाइफ का तमाशा बनकर रह गया। प्रेमानंद महाराज के सामने ऋतु अपनी मैरिड लाइफ की प्रॉब्लम लेकर पहुंची थीं और चेहरा छिपाने के बावजूद लोगों ने उन्हें पहचान लिया। इसके बाद गौरव और रितू के तलाक की अफवाह फैल गई और लोगों ने गौरव को बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया। इसके बाद एक दिन रितू ने चुप्पी तोड़ी और उन्होंने रिवील कर दिया कि उनकी शादी टूट सकती है। ये सुनकर हर कोई शॉक्ड रह गया था क्योंकि ये दोनों सोशल मीडिया पर कुछ लोगों के लिए आइडियल कपल हुआ करते थे। हालांकि, बाद में दोनों ने पैच अप कर लिया और अब ये पति-पत्नी साथ हैं।
🚨 Armaan aur Vishal ke beech hui fight which led to a rule break! 🚨
Kya honge iske consequences?Jaanne ke liye dekhiye weekend ka vaar on #BiggBossOTT3, streaming exclusively on #JioCinema, tonight at 9pm.#VishalPandey #ArmaanMalik @loveutuber#BBOTT3onJioCinema #BBOTT3… pic.twitter.com/A9C1eO1Oav
— JioCinema (@JioCinema) July 6, 2024
अरमान मलिक ने नेशनल टीवी पर कंटेस्टेंट को मारा चांटा
एल्विश यादव के अलावा अरमान मलिक का थप्पड़ कांड भी सुर्खियों में बना रहा। बिग बॉस ओटीटी 2 में यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों के साथ नजर आए थे। एविक्शन के बाद पायल ने एक एपिसोड में आकर अरमान को बताया था कि विशाल पांडे ने कृतिका को लेकर कमेंट किया है कि भाभी अच्छी लगती है। ये सुनकर अरमान को इतना गुस्सा आ गया था कि उन्होंने विशाल को शो पर थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद ज्यादातर लोग विशाल के सपोर्ट में उतर आए थे और अरमान और उनकी दोनों पत्नियों को जमकर ट्रोल किया गया।
यह भी पढ़ें: Karan Veer Mehra को विनर बनाने पर तुले ये 7 कंटेस्टेंट्स, 2 दिन से पलटा गेम
अरमान और पायल का फेक तलाक
बिग बॉस से बाहर आने के बाद पायल मलिक ने सोशल मीडिया पर अनाउंस कर दिया था कि वो अरमान से तलाक ले लेंगी। उन्होंने अपने व्लॉग में इस बात को साफ शब्दों में कहा था कि उन्होंने गलती की है और वो नहीं चाहतीं कि इसका खामियाजा उनके बच्चे भुगतें। ऐसे में पायल अपने बच्चों को लेकर अरमान और कृतिका को छोड़कर जाना चाहती थीं। हालांकि, वो कुछ ही दिनों में अपनी बात से पलट गईं।