होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Anupamaa में एक साथ हुई 9 स्टार्स की एंट्री, 15 साल के लीप से बदल गई पूरी कहानी

Anupamaa New Star Cast: टीवी शो 'अनुपमा' में लीप के बाद 9 नए चेहरे देखने को मिले हैं। अब कौन-किस किरदार में नजर आने वाला है जानते हैं।
01:53 PM Oct 14, 2024 IST | Ishika Jain
Anupamaa New Star Cast
Advertisement

Anupamaa New Star Cast: टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमा' से एक-एक कर सभी कलाकार किनारा कर रहे हैं। अनुपमा के तीनों बच्चे, वनराज का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे और काव्या का रोल करने वाली मदालसा शर्मा भी अब ये शो छोड़ चुकी हैं। ऐसे में शो को बनाए रखने और स्टोरी को आगे बढ़ाने के लिए अब लीप का सहारा लिया गया है। इस लीप के बाद अनुपमा की पूरी स्टारकास्ट ही बदल गई है। बता दें, अनुपमा के अलावा पुरानी कास्ट से बस बा और बापूजी ही आपको दिखाई देंगे, बाकी सभी कलाकार नए हैं।

Advertisement

शो 'अनुपमा' में नई एंट्री

किंजल की बेटी

शो 'अनुपमा' में लीप के बाद किंजल की बेटी बड़ी हो गई है और पारी का किरदार एक्ट्रेस इशिता मोदी प्ले कर रही हैं।

Advertisement

डिम्पी का बेटा

शो में डिम्पी की मौत हो चुकी है और उनका बेटा अंश अनुपमा पर जान छिड़कता है। वो न सिर्फ अनुपमा को अनु मां कहता है बल्कि समर की तरह ही उन्हें अपना भगवान मानता है। इस रोल को वरुण कस्तूरिया निभा रहे हैं।

अनुपमा और अनुज की बेटी

अनुपमा और उनके दूसरे पति अनुज की बेटी आध्या का किरदार लीप के बाद अलीशा परवीन प्ले करने वाली हैं।

पाखी और अधिक की बेटी

शो 'अनुपमा' में पाखी और अधिक की बेटी ईशानी के किरदार में आप विदुषी तिवारी को देखेंगे।

पाखी

अनुपमा की बेटी पाखी को पहले भी रिप्लेस किया जा चुका है। मुस्कान बामने के बाद चांदनी भगवानानी ने पाखी का रोल किया था। हालांकि, अब वो भी इस शो को छोड़ चुकी हैं। उनके बाद अब कृतिका देसाई इस किरदार में नजर आएंगी।

किंजल

अनुपमा की बहू किंजल का किरदार पहले निधि शाह निभा रही थीं। अब ये शो छोड़ने के बाद उन्हें मिलोनी कपाड़िया ने रिप्लेस किया है। मेकर्स ने मिलोनी कपाड़िया को किंजल के किरदार में कास्ट कर लिया है।

तोषू

लीप के बाद नया तोषू भी आ गया। एक्टर मनीष नागदेव ही तोषू के किरदार में अनुपमा का हिस्सा बने हैं।

यह भी पढ़ें: ‘भूत उतार दूंगा…’, Bigg Boss के घर में Rajat Dalal ने फीमेल कंटेस्टेंट को दी धमकी

प्रेम

शो में एक्टर शिवम खजुरिया अनुपमा की मदद करेंगे। वो आध्या केबी लवर बनकर लीड रोल प्ले करने वाले हैं और उनका नाम शो में प्रेम है।

काव्या की बेटी

काव्या की बेटी माही अनुपमा की लाडली है और इस किरदार को Spreha Chaterjee निभाने जा रही हैं।

Open in App
Advertisement
Tags :
Anupamaa
Advertisement
Advertisement