whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Divya Agarwal ने Urfi से गले मिलने के लिए की मशक्कत, हो गया Oops मोमेंट; वीडियो वायरल

Divya Agarwal Urfi Javed Viral Video: उर्फी जावेद का दिव्या अग्रवाल के साथ एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें एक्ट्रेस का Oops मोमेंट कैप्चर हो गया।
01:09 PM Jan 19, 2024 IST | Ishika Jain
divya agarwal ने urfi से गले मिलने के लिए की मशक्कत  हो गया oops मोमेंट  वीडियो वायरल
उर्फी जावेद के oops मोमेंट का वीडियो हुआ वायरल

Divya Agarwal Urfi Javed Viral Video: उर्फी जावेद (Urfi Javed) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो के आते ही सोशल मीडिया यूजर्स हंस-हंसकर पागल हो गए। अब उन्होंने कुछ ऐसा किया है जिसके बाद न सिर्फ फैंस बल्कि एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल भी हैरान और परेशान हो गईं। इनका एक फनी मोमेंट अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, उर्फी को हाल ही में एक मॉल में स्पॉट किया गया, जहां अपनी ड्रेस की वजह से वो oops मोमेंट का शिकार हो गईं। अब उनका ये oops मोमेंट देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उनकी खिल्ली उड़ा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Indian Police Force प्राइम पर हुई स्ट्रीम, जानें X यूजर्स ने सीरीज को पास किया या फेल?

उर्फी का Oops मोमेंट वायरल

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी एक लड़की के साथ आ रही हैं। उन्होंने अपने आउटफिट को छिपाने के लिए एक डेनिम जैकेट का सहारा लिया हुआ है। वो उस जैकेट के इस्तेमाल से अपनी ड्रेस हाइड करने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन जैसे ही उर्फी पैपराजी को देखती हैं वो तुरंत अपनी जैकेट हटाती हैं और अपनी ड्रेस फ्लॉन्ट करती हैं। उन्होंने एक स्ट्रैपलेस वन- पीस पहनी हुई है। उर्फी जैसे ही एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) को देखती हैं वो उन्हें अपनी ड्रेस दिखाती हैं और दोनों गले लगने की कोशिश करती हैं, तभी उर्फी का oops मोमेंट हो जाता है।

दिव्या संग वायरल उर्फी का वीडियो

दरअसल, उर्फी की ड्रेस में फ्रंट पर सींग जैसा कुछ बना हुआ है। जिसकी वजह से दिव्या उनसे जब गले लगने की कोशिश कर रही थीं तो ये सींग बीच में आ गए। ऐसे में दिव्या को उर्फी को हग करने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। कभी उन्होंने उनके पेट पर अपना सिर रख उन्हें ग्रीट किया तो कभी अलग फंडा अपनाया। लेकिन अब इन दोनों लड़कियों के इस अजीबों-गरीब वीडियो को देखकर यूजर्स खूब मज़े ले रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हर कोई इस पर रिएक्ट कर उर्फी को ट्रोल कर रहा है।

यूजर्स ने उड़ाई खिल्ली

एक यूजर ने इस पर कमेंट कर लिखा, 'वाहियात।' एक ने कहा, 'मूर्खता की सारी सीमाएं पार... बेवकूफ औरत।' किसी ने कहा, 'लोग बेशर्मी पर उतर कर अपने आपको सुंदर समझते हैं।' एक ट्रोलर बोला, 'घटिया औरत और घटिया ड्रेसिंग सेंस।' एक शख्स ने मजाक उड़ाते हुए कहा, 'मिलने वाले भी सोच रहे थे कि मिलें तो कैसे मिलें।' एक कमेंट आया, 'इसको शर्मिंदगी भी नहीं होती इतना कॉन्फिडेंस है।' किसी ने मजाक में कहा, 'कोरोना के समय ऐसे कपड़े पहन के निकलती तो मोदी जी भी तारीफ करते... सोशल डिस्टन्सिंग के काम तो आता।' एक ने कहा, 'उर्फी को जब कोई फर्क नहीं पड़ता तो यहां कोट से क्यों छुपे हुई है? और बगल वाली तो ब्रा में ही आ गई।' एक ने फनी कमेंट करते हुए पूछा, 'सींग यहां कैसे आ गए।'

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो