क्या Urfi Javed को हुई पैसों की दिक्कत? कपड़े बेचने और ऊंची बिल्डिंग से छलांग लगाने तक को तैयार एक्ट्रेस
Urfi Javed: उर्फी जावेद ने अपने टैलेंट से साबित कर दिया है कि वो चाहे तो आसमान छू सकती हैं। पहले जिस उर्फी को लोग सिर्फ ताने मारते थे और कमेंट सेक्शन में भर-भरकर गालियां देते थे, अब वही लोग उर्फी की तारीफ करते हैं। सेलिब्रिटीज और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी उर्फी जावेद के गुणगान कर रहे हैं। लेकिन इस कामयाबी के बीच ऐसा लगता है जैसे उर्फी जावेद को पैसों की तंगी हो गई है। ऐसा क्यों कहा जा रहा है इसके पीछे दो कारण हैं।
करोड़ों में ड्रेस बेचने को तैयार उर्फी
उर्फी जावेद के लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट इस तरफ इशारा कर रहे हैं कि एक्ट्रेस अब पैसे कमाने के लिए कुछ भी कर सकती हैं। दरअसल, अब वो एक के बाद एक ऐसी चीजें कर रही हैं जिसके बाद लोग इस तरह के कयास लगा रहे हैं कि शायद उर्फी को पैसों की जरूरत है। अब उर्फी ने कैसे इस बात का हिंट दिया है चलिए जानते हैं? ये तो अबतक आपको पता ही चल गया होगा कि उर्फी जावेद की वायरल बटरफ्लाई ड्रेस सेल पर है। एक्ट्रेस 3 करोड़ 66 लाख 99 हजार में इस ड्रेस को बेचने के लिए तैयार हैं।
ऑडिशन वीडियो शेयर करते हुए किया खतरनाक स्टंट?
उन्होंने खुद एक पोस्ट शेयर इस बात की अनाउंसमेंट की थी कि जो भी इस ड्रेस को खरीदने में दिलचस्पी रखता है वो उन्हें मैसेज कर सकता है। वहीं, इसके अलावा उर्फी जावेद ने एक वीडियो भी पोस्ट किया था। इस वीडियो में उर्फी एक ऊंची बिल्डिंग से बिना किसी हार्नेस के लटकती हुई नजर आ रही हैं। उर्फी को ये खतरनाक स्टंट करते देख किसी की भी धड़कने तेज हो सकती हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'खतरों के खिलाड़ी के लिए मेरा ऑडिशन, कलर्स टीवी क्या आप देख रहे हैं?'
यह भी पढ़ें: Dharmendra को बच्चों से हुई शिकायत? पिता का पोस्ट देख Sunny और Bobby Deol भी होंगे इमोशनल
पैसों के लिए जान जोखिम में डालेंगी उर्फी?
आपको बता दें, अपने एक इंटरव्यू में उर्फी जावेद खुद इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि वो कभी जिंदगी में ये स्टंट शो नहीं करेंगी क्योंकि उन्हें बहुत डर लगता है। लोगों के एक-दो फोबिया होते हैं, लेकिन उर्फी को हर दूसरी चीज से डर लगता है। ऐसे में उर्फी ने खुद को इस शो से दूर रखने का ही फैसला लिया था, लेकिन अब उनका ये वीडियो और ड्रेस बेचना लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है। हालांकि, उर्फी ने जो स्टंट वीडियो शेयर किया है वो रियल नहीं बल्कि एडिटेड है। उन्होंने सिर्फ मजाक के लिए उस वीडियो को पोस्ट किया है इसका ये मतलब नहीं है कि वो रोहित शेट्टी के शो का हिस्सा बनने वाली हैं।