होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

जल्द रिलीज होगी Follow Kar Lo Yaar, कब और कहां दिखेगी असली Urfi Javed की झलक?

Urfi Javed Upcoming Series: उर्फी जावेद को हाल में एक लाइट वाली ड्रेस पहने देखा गया, जिसमें वो कमाल की लग रही थीं। हालांकि ना सिर्फ अपनी ड्रेस बल्कि फैशन दीवा इस वक्त अपनी आने वाली सीरीज को लेकर भी चर्चा में हैं।
08:10 AM Aug 11, 2024 IST | Nancy Tomar
Urfi Javed
Advertisement

Urfi Javed Upcoming Series: उर्फी जावेद अक्सर अपने फैशन को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। हालांकि इस बार उर्फी के सुर्खियों में आने की वजह उनका अतरंगी फैशन नहीं बल्कि वो खुद हैं। दरअसल, उर्फी जावेद की अपकमिंग सीरीज 'फॉलो कर लो यार' इस वक्त चर्चा में बनी हुई है। इस सीरीज में असली उर्फी जावेद दिखाई जाएगी। सीरीज के रिलीज होने से पहले ही इसको लेकर बज बना हुआ है। साथ ही लोग ये भी जानना चाहते हैं कि आखिर 'फॉलो कर लो यार' कब और कहां रिलीज होगी? तो आइए आपको बताते हैं...

Advertisement

कब और कहां दिखेगी असली Urfi Javed?

उर्फी जावेद की इस अपकमिंग सीरीज की बात करें तो ये अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। 23 अगस्त को इस सीरीज को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। इसकी जानकारी खुद उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी है। उर्फी ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है कि अगर आपको लगता है कि यह 'बहुत ज्यादा' है तो आपने अभी तक कुछ भी नहीं देखा है।

क्या है पोस्ट में?

बता दें कि उर्फी जावेद ने जो पोस्ट शेयर किया है, वो इस सीरीज पहला प्रोमो है, जिसमें देखा जा सकता है कि उर्फी नजर आ रही हैं और बैकग्राउंड में उनकी ही आवाज में वाइसओवर चल रहा है। उर्फी कहती हैं कि लोग कहते हैं कि मैं अटेंशन सीकर हूं और इसलिए अतरंगी कपड़े पहनकर नाटक करती हूं। छपरी हूं, सड़क छाप हूं, बिल्कुल सही कहते हैं... जलते हैं सारे, मैं किसी को ब्लेम नहीं कर रही।

Advertisement

फिर असली उर्फी है कौन?

वीडियो में आगे उर्फी कहती हैं कि किसी और की कामयाबी देखी कहां जाती है लोगों से, सोशल मीडिया पर छाए रहने के अलावा मैं बॉस भी हूं। क्या करें, दुनिया के साथ ऐसे ही रहना पड़ता है। घर के नखरे अलग, सबको खुश रखो, नहीं तो मेरे ही सिर पर नाचेंगे और फिर दुनिया में अपनी एक सीधी-साधी इमेज बनाओ, लेकिन हकीकत में मैं ये हूं ही नहीं यार। इसके आगे उर्फी कहती हैं कि फिर असली उर्फी है कौन? जानने की हिम्मत है, तो चलो सबको दिखाती हूं।

Follow Kar Lo Yaar को लेकर बन रहा बज

अब उर्फी की कहानी तो 23 अगस्त को प्राइम वीडियो पर ही नजर आएगी। लोगों को इस सीरीज के रिलीज होने का इंतजार है। देखने वाली बात होगी कि उर्फी की इस सीरीज में ऐसा क्या खास होने वाला है, जो हर कोई कह रहा है कि Follow Kar Lo Yaar.

यह भी पढ़ें- नशे की हालत में दो दिन पहले अरेस्ट हुए थे मशहूर सिंगर, अब पुलिस ने किया रिहा, क्या था मामला?

Open in App
Advertisement
Tags :
Follow Kar Lo Yaarprime videoUrfi Javed
Advertisement
Advertisement