Ali Abbas Zafar पर FIR क्यों? Bade Miyan Chote Miyan के डायरेक्टर पर किसने जड़े आरोप
Ali Abbas Zafar, Bade Miyan Chote Miyan: फिल्मी दुनिया के सितारों का विवादों से गहरा नाता रहा है। कोई ना कोई, किसी ना किसी पचड़े में फंस ही जाता है। इन दिनों हिंदी सिनेमा के डायरेक्टर अली अब्बास जफर भी कानूनी विवाद की वजह से चर्चा में हैं। जी हां, मुंबई कोर्ट ने बांद्रा पुलिस को अली अब्बास के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
अली अब्बास जफर पर ये आरोप?
दरअसल, प्रोड्यूसर वाशु भगनानी और उनके बेटे जैकी भगनानी ने फिल्ममेकर अली अब्बास जफर धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद अब कोर्ट ने इस पर केस दर्ज करने का आदेश दिया है। बता दें कि भगनानी ने अली और उनकी टीम पर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के दौरान धोखाधड़ी, जालसाजी, आपराधिक विश्वासघात और फर्जी सिग्नेचर करके करोड़ों रुपये की हेराफेरी का आरोप लगाया है।
कोर्ट ने दिया आदेश
इस मामले पर बांद्रा मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने बांद्रा पुलिस स्टेशन को अली और उनके सह-निर्माता हिमांशु मेहरा और अन्य के खिलाफ धारा 120-बी आपराधिक साजिश, 406, 420 धोखाधड़ी, 465 जालसाजी, 468 धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी, 471, 500 आपराधिक मानहानि और 506 आपराधिक धमकी, भारतीय नागरिक का आर/डब्ल्यू.34 सुरक्षा संहिता /आईपीसी के तहत केस दर्ज करने के लिए कहा है।
View this post on Instagram
अली ने भी की थी शिकायत
इस मामले में कोर्ट का कहना है कि कथित धोखाधड़ी और इसकी कुल राशि और इसके कई लेनदेन बहुत बड़े हैं। साथ ही इस केस में कई एजेंसियों से सबूत इकट्ठा करने की भी जरूरत है। बता दें कि जब भगनानी ने इस पूरे केस की शिकायत की थी, तो उस वक्त अली ने भी उनके खिलाफ शिकायत की थी। उस दौरान उनका कहना था कि फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के निर्देशन के लिए उन्हें फीस नहीं मिली है।
एफडब्ल्यूआईसीई ने पूछा था कारण
उन्होंने बताया था कि उनकी फीस 7.30 करोड़ है। इतना ही नहीं बल्कि दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट की मानें तो अली ने डायरेक्टर्स एसोसिएशन में एक आधिकारिक शिकायत भी दर्ज कराई थी। साथ ही उन्हें इस मामले में हस्तक्षेप करने को कहा था। बताते चलें कि इसके बाद फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडियन सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने वाशु भगनानी को लेटर भेजकर अली के बकाया भुगतान न करने का कारण भी पूछा था।
यह भी पढ़ें- Pushpa 2 के प्रीमियर में भगदड़ से हुई मौत पर सरकार सख्त, सुनाया ये फरमान